मनोरंजन

बेहद खूबसूरत दिखती है संजय दत्त की लाडली त्रिशाला, हॉटनेस और फिटनेस बना देगी आपको दीवाना, देखे तस्वीरें

Trishala Dutt Dutt Pic: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की लाडली त्रिशाला दत्त आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा बनी रहती हैं. वहीं अब एक बार फिर संजू बाबा की बेटी खबरों में छाई हुई हैं. दरअसल, त्रिशाला ग्लैमर के मामले में त्रिशाला किसी हीरोइन से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं. त्रिशाला आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनकी अदाएं देख फैंस कई बार क्रेजी हो चुके हैं.

ये भी पढ़े: स्पोर्टी लुक और एडवांस फीचर्स के साथ नए अंदाज में आ रही है भारतीयों की पसंदीदा कार मारुति स्विफ्ट, ज्यादा माइलेज के साथ मिलेगा दमदार इंजन

संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा बेटी हैं त्रिशाला Sanjay dutt daughter trishala teach a lesson to user who asked boyfriend death reason | संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने यूजर को दिया करारा जवाब, पूछ रहा था ब्वॉयफ्रेंड की

बता दें कि, त्रिशाला संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा बेटी हैं. ऋचा इस दुनिया में नहीं है. त्रिशाला अपने नाना नानी के साथ न्यू यॉर्क में रहती हैं. पेशे से वो एक psychotherapist हैं. त्रिशाला भले ही संजय दत्त से दूर रहती हैं लेकिन वो अपने पिता के काफी करीब हैं. अक्सर वो अपने पापा से मिलती रहती हैं और उनके साथ बिताए पलो को शेयर करते रहती हैं.

त्रिशाला की लव लाइफ  Trishala Dutt, daughter of Sanjay Dutt, spoke about her wedding plans during an Ask Me Anything session on Instagram | संजय दत्त की बेटी का वेडिंग प्लान: 33 साल की बेटी त्रिशाला

बता दें कि त्रिशाला अपनी लव लाइफ को लेकर ज्यादा लकी नहीं रही हैं. कुछ साल पहले ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को एक रोड एक्सीडेंट में हमेशा के लिए खो दिया था. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए किया था. वहीं अब 35 की उम्र में त्रिशाला अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं.

ये भी पढ़े: Organic Fertilizer: मिट्टी को सोने में बदल देता है बेहद कम लागत में बनने वाला जीवामृत, इस्तेमाल से फसल होगी अमृत के समान शुद्ध

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं त्रिशाला त्रिशाला दत्त बोलीं- जब से मैंने अपनी पहली सांस ली है तब से मुझे जज किया जा रहा है - Trishala Dutt says she s been judged since the day she was

Back to top button