मनोरंजनEntertainmentFEATUREDLatestराष्ट्रीय

सलमान खान ने पूरा किया Battle Of Galwan का लद्दाख शेड्यूल, यूनिफॉर्म में दिखे जबरदस्त लुक, फैंस बोले-देशभक्ति झलक रही है

सलमान खान ने पूरा किया Battle Of Galwan का लद्दाख शेड्यूल, यूनिफॉर्म में दिखे जबरदस्त लुक, फैंस बोले-देशभक्ति झलक रही है

सलमान खान ने पूरा किया Battle Of Galwan का लद्दाख शेड्यूल, यूनिफॉर्म में दिखे जबरदस्त लुक, फैंस बोले-देशभक्ति झलक रही है।  सलमान खान का इस वक्त पूरा फोकस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर है. जिसके लिए लद्दाख में शूटिंग चल रही थी. फौजी बने सलमान खान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसी बीच फिल्म को लेकर डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने सबसे बड़ा अपडेट दिया है. सलमान खान लद्दाख से वापस लौटने वाले हैं? और ये नया फौजी कौन है, जो सेट पर वर्दी पहने नजर आया।

सलमान खान ने पूरा किया Battle Of Galwan का लद्दाख शेड्यूल, यूनिफॉर्म में दिखे जबरदस्त लुक, फैंस बोले-देशभक्ति झलक रही है

 

Salman Khan Film Battle Of Galwan: जल्द ही सलमान खान बड़े पर्दे पर फौजी बने दिखेंगे. जिसके लिए तगड़ी तैयारी हुई और लद्दाख में शूटिंग भी. पूरी टीम के साथ भाईजान कई दिनों से लद्दाख में हैं. जहां से उनकी कई तस्वीरें वायरल हो गई थीं. बीते दिनों आर्मी कैप लगाए नजर आए, जिस तस्वीर को लगातार शेयर किया जा रहा है. ‘बैटल ऑफ गलवान’ के पहले शेड्यूल में क्लाइमैक्स शूट करने की बात सामने आई थी. इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने एक बड़ा अपडेट शेयर कर दिया है. क्या सलमान खान जल्द वापस लौटने वाले हैं?

अपूर्व लाखिया इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर ‘बैटल ऑफ गलवान’ की कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की है. जहां शूटिंग के दौरान आंधी के चलते सेट से चीजें उड़ने लगी. वहीं, एक बड़ी टीम सामान संभालने की कोशिशों में लगी हुई है. देखते ही देखते आंधी इतनी तेज हो गई कि शूट रुक गया. हालांकि, अब फाइनली काम कंप्लीट हो गया है

अपूर्व लाखिया ने सलमान खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें एक्टर वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं. पहाड़ों के बीच में सलमान खान और उनका डायरेक्टर. साथ ही जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि 45 दिन का शूट कंप्लीट हो गया है. इसके अलावा एक और फोटो दिखाई, जिसमें वो कैमरे पर अपने सीन्स देखते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बेस कैम्प की भी एक झलक शेयर की है. रात के अंधेरे में जब पूरी टीम ने शूटिंग खत्म की.

 

सलमान खान को लेकर जानकारी मिली थी कि उन्हें मुंबई आने के बाद भी कुछ शूट करना है. पर वो कब लौटेंगे, इसकी जानकारी अब भी नहीं मिली. उम्मीद है कि शूट खत्म हो गया है, जल्द वापसी करेंगे. हालांकि, एक्टर की नई तस्वीरें और वीडियो ने सोशल मीडिया पर तगड़ा बज क्रिएट कर रखा है. दरअसल सलमान खान के अलावा टीम में एक और फौजी है. जिसकी पहली झलक भी सामने आ गई है.

 

कौन है सलमान के साथ ये फौजी?

दरअसल जिनकी सलमान खान की फिल्म के सेट से वर्दी में तस्वीर छाई हुई है, वो है एक्टर हर्शिल शाह. जो फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ से डेब्यू करने जा रहे हैं. वो बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर पहले काम कर चुके हैं. बताते चले कि एक्टर ने फिल्म केदारनाथ और पीके में बतौर AD भी काम किया था. वहीं इस फिल्म में भी एक्टर का अहम रोल होने वाला है, जिसकी तैयारी करते दिखे हैं। सलमान खान ने पूरा किया Battle Of Galwan का लद्दाख शेड्यूल, यूनिफॉर्म में दिखे जबरदस्त लुक, फैंस बोले-देशभक्ति झलक रही है

 

Back to top button