IPL टीम ऑफर को ठुकराया, ‘राइड इन गली क्रिकेट’ को चुना-सलमान खान ने बताया क्यों नहीं पछताते
IPL टीम ऑफर को ठुकराया, ‘राइड इन गली क्रिकेट’ को चुना-सलमान खान ने बताया क्यों नहीं पछताते

IPL टीम ऑफर को ठुकराया, ‘राइड इन गली क्रिकेट’ को चुना-सलमान खान ने बताया क्यों नहीं पछताते।मुंबई में वर्ल्ड पैडल लीग (World Paddle League) के सीजन 3 के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था. इस लीग में एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) अपनी नई टीम खान टाइगर्स के साथ हिस्सा लेने वाले हैं. इस उद्घाटन समारोह में भाई का सपोर्ट करने के लिए सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी पहुंचे थे. इस दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक टीम खरीदने के बारे में पूछने पर उन्होंने एक चौंकाने वाला जवाब दिया है।
IPL टीम ऑफर को ठुकराया, ‘राइड इन गली क्रिकेट’ को चुना-सलमान खान ने बताया क्यों नहीं पछताते
IPL टीम खरीदना चाहते थे सलमान खान
बता दें कि आईपीएल टीम खरीदने के सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने कहा- “अब हम IPL के लिए बहुत बूढ़े हो गए हैं… हमें बहुत समय पहले एक टीम का ऑफर मिला था, लेकिन हमने उसे एक्सेप्ट नहीं किया, और ऐसा भी नहीं है कि हमें उस फैसले पर पछतावा है. हम ISPL से बहुत खुश हैं. यह हमारा स्टाइल है, टेनिस बॉल क्रिकेट… गली क्रिकेट… बड़ी लीग वास्तव में हमारे लिए नहीं हैं, हमारे लिए यहीं बेहतर है।
बता दें कि टेनिस स्टार महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) द्वारा को-फाउंडेड वर्ल्ड पैडल लीग (World Paddle League) 12 से 16 अगस्त तक मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को सेंटर में आयोजित होने जा रहा है. इस लीग ने कुल छह टीम शामिल होने वाली हैं. इस सीजन की टीमों में शामिल हैं।
IPL टीम ऑफर को ठुकराया, ‘राइड इन गली क्रिकेट’ को चुना-सलमान खान ने बताया क्यों नहीं पछताते