कैमोर में गमगीन माहौल, बजरंग दल पदाधिकारी नीलू रजक को दी गई अंतिम विदाई

कैमोर में गमगीन माहौल, बजरंग दल पदाधिकारी नीलू रजक को दी गई अंतिम विदा
कटनी/कैमोर। कैमोर गोलीकांड में मारे गए बजरंग दल पदाधिकारी नीलू रजक की अंतिम यात्रा आज गमगीन माहौल में उनके निवास से पनिहाई मुक्तिधाम के लिए निकली। बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर अपने नेता को अश्रुपूरित विदाई दी।
पूरे कैमोर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कल से ही पुलिस बल तैनात था और आज भी शहर में कर्फ्यू जैसे हालात रहे। अंतिम यात्रा के दौरान विधायक संजय पाठक ने नीलू रजक की अर्थी को कांधा दिया। इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन ने उनकी पार्थिव देह पर भाजपा का ध्वज अर्पित किया।
शहर में हर आंख नम थी, वातावरण “नीलू रजक अमर रहें” के नारों से गूंज उठा। उनके 11 वर्षीय पुत्र ने पिता की अर्थी के आगे चलकर सभी को भावुक कर दिया। गगनभेदी नारों और भारी जनसैलाब के बीच नीलू रजक को अंतिम विदाई दी गई।
खबर अपडेट हो रही है….







