Latest

बारात का परमिट लेकर सवारी ढो रही थी बस, आरटीओ अधिकारी ने पकड़ कर कुठला थाने में खड़ा कराया, होगी जुर्माने की कार्रवाई

कटनी(YASHBHARAT.COM)। परिवहन विभाग की टीम ने यात्री बसों की जांच के दौरान एक एसी बस को पकड़ कर कुठला थाने में खड़ा कराया है जो परिवहन विभाग से बारात ढोने का परमिट लेकर सवारियों को ढोने का काम कर रही थी। परिवहन अधिकारी संतोष पाल ने बताया कि बस पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। परिवहन अधिकारी के मुताबिक परिवहन आयुक्त के आदेश पर नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रही बसों पर कार्यवाही करने के उद्देश्य से विभाग के द्वारा समय-समय पर विशेष जांच एवं कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गत दिवस एक ऐसी बस को जप्त किया, जिसमें परमिट शादी का था लेकिन उसमें सवारियां ढोई जा रही थी। कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए परिवहन अधिकारी संतोष पाल ने बताया कि परिवहन आयुक्त के निर्देश तथा कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शन में लगातार आरटीओ विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पॉल के द्वारा 08 अगस्त 25 को कटनी में यात्री वाहनों की जांच का अभियान चलाया गया। जांच के दौरान बस क्रमांक एम.पी. 17पी=2711 की जाँच करते हुए पाया गया कि बस को बारात का परमिट मिला हुआ था मगर बस चालक द्वारा सामान्य यात्रियों का परिवहन किया जा रहा था। बाकायदा बस में बैठे यात्रियों को टिकट भी दी गई थी। बस को बिना परमिट पकड़ कर जप्त करते हुए कुठला थाने में खड़ा कराया गया है। आरटीओ अधिकारी श्री पाल ने कहना है कि बस पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button