धांसू लुक तथा बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ गई है , Royal Enfield Scram 411 Bike जाने इसकी कीमत ?

Royal Enfield Scram 411 Bike : हेलो नमस्कार दोस्तों अगर आप भी एक स्टाइलिश और धांसू बाईक खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं जैसे कि हम जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड कंपनी भारत की काफी प्रसिद्ध तथा प्रसिद्ध और पुरानी कंपनियों में से एक मानी जाती है जो अपने लेटेस्ट बाइक के लिए भारतीय बाजारों में हमेशा से चर्चा में रहिए तो इसी के साथ उसने जबरदस्त बाइक मार्केट में लॉन्च किया जो बेहतरीन फीचर्स तथा अपने दमदार इंजन के लिए जानी जा रही है तो लिए इसकी और जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल बन रही आखिरी तक
Royal Enfield Scram 411 Bike के मॉडल फीचर
अब अगर हम इस बाइक के एडवांस फीचर्स को देखें तो फीचर से मैं आपको काफी जबरदस्त फीचर देखने को मिलेंगे जिसमें क्रूजर मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, एयर फिल्टर एलिमेंट, डिजिटल ओडोमीटर, हैलोजन हेडलाइट, टेल लाइट बल्ब के साथ कई बेहतरीन फीचर्स से लैस आती है। एक ही बल्ब से चमकती रोशनी, लोगों को मिलती है सुविधा।
Royal Enfield Scram 411 Bike का दमदार इंजन
अब अगर हम इसकी शक्तिशाली इंजन की बात करें तो इंजन के मामले में यहां काफी दमदार है इसमें आपको कंपनी ने रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को शक्तिशाली 411cc SOHC, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस किया है। जो 6500 rpm पर 24.31 PS की पावर और 4250 ± पर 32 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ओर इसके अलावा इसमें बेहतर कंट्रोल के लिए वेट मल्टी-प्लेट क्लच भी दिया गया है। आपको बता दें कि यह धांसू क्रूजर बाइक हाईवे पर 35 किलोमीटर प्रतिलीटर और शहर में करीब 38 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।
READ MORE : https://Mahindra के छक्के छुड़ाने लॉन्च हुई bahubali engine वाली TATA Safari कार
Royal Enfield Scram 411 Bike की कीमत
अब अगर भारतीय बाजार में इसकी कीमत की बात करें तो यहां बाइक की कीमत आपको लगभग 2.06 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसका टॉप वेरिएंट यहां 2.12 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।