Latest

Roopa ganguli: महाभारत की द्रौपदी रूपा गांगुली का आज जन्मदिन है, जानें उनकी यादगार भूमिका

Roopa ganguli: महाभारत की द्रौपदी रूपा गांगुली का आज जन्मदिन है, जानें उनकी यादगार भूमिका

...

Roopa ganguli: महाभारत की द्रौपदी रूपा गांगुली का आज जन्मदिन है, जानें उनकी यादगार भूमिका 90 के दशक में बीआर चोपड़ा ने ‘महाभारत’ की शुरुआत की थी, यह शो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा. इस शो ने कई नए चेहरे को पहचान दी, जिसमें रूपा गांगुली का भी नाम शामिल है।

महाभारत’ में रूपा गांगुली ने द्रौपदी का किरदार बखूबी निभाया था, जिसके लिए उन्हें लोगों की तरफ से काफी सराहना मिली. हालांकि, एक वक्त के बाद एक्ट्रेस स्क्रीन से पूरी तरह से गायब हो गईं और राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने लगी. अभी रूपा गांगुली राज्यसभा सांसद के तौर पर जानी जाती हैं।

‘महाभारत’ की द्रौपदी के तौर पर पहचान बनाने वाली रूपा ने कई फिल्मों में भी काम किया है. रूपा गांगुली हिंदी के साथ ही साथ बंगाली इंडस्ट्री में एक खास नाम हैं. रूपा के करियर की शुरुआत साल 1985 में हो गई थी, उस वक्त उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू किया था. उन्होंने सबसे पहले अनिल कपूर स्टारर ‘साहेब’ में काम किया, इसके बाद उन्होंने अगले ही साल मलयालम फिल्म ‘इथले इन्नुम वरु’ में काम किया।

कई अवॉर्ड किए अपने नाम

आखिर में साल 1988 में उन्हें ‘महाभारत’ में द्रौपदी के किरदार के लिए कास्ट किया गया, जिसके बाद से लोगों के बीच उनको एक पहचान मिल गई. इसके बाद से उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया. साल 2015 में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर पर स्टॉप लगा दिया और राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई. एक्टिंग करियर के दौरान उन्होंने कई सारे अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं, जिसमें से नेशनल फिल्म अवॉर्ड, कलाकार अवॉर्ड, इंडियन टेली अवॉर्ड जैसे कई अवॉर्ड जीते हैं।

2015 में की राजनीति में एंट्री

साल 2015 में रूपा ने बीजेपी पार्टी जॉइन कर ली और 2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ी. बाद में रूपा गांगुली को पश्चिम बंगाल महिला मोर्चा का प्रेसिडेंट बना दिया गया, क्योंकि पार्टी को किसी पॉपुलर चेहरे की तलाश थी. पर्सनल लाइफ की बात करें तो रूपा ने साल 1992 में पश्चिम बंगाल के रहने वाले मैकेनिकल इंजीनियर ध्रुबो मुखर्जी से शादी कर ली थी, उनका एक बेटा, आकाश मुखर्जी, जो 1997 में पैदा हुआ. बाद में खबर आई थी कि वह बंगाली सिंगर दिव्येंदु मुखर्जी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी।

इसे भी पढ़ें-  सीरि‍या: बशर की कालकोठरियों में बंद फांसी की सजा पाए कैदियों ने कई साल बाद देखा सूरज
 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button