Latestराष्ट्रीय

रोहिणी का तेजस्वी पर तीखा प्रहार-खून वाली टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल

रोहिणी का तेजस्वी पर तीखा प्रहार-खून वाली टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल

रोहिणी का तेजस्वी पर तीखा प्रहार-खून वाली टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बेटों ने लालू यादव को किडनी क्यों नहीं दी. इसके साथ ही उन्होंने और भी बहुत कुछ लिखा है. रोहिणी ने लिखा किडनी देने के वक्त बेटे भाग गए. शादीशुदा बहन से किडनी क्यों ली?

रोहिणी का तेजस्वी पर तीखा प्रहार-खून वाली टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल

तेजस्वी और संजय यादव पर हमला बोलते हुए रोहिणी ने ट्वीट करते हुए कहा कि जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है, उसको अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए और लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए.

किडनी देते वक्त बेटे क्यों भाग गए

रोहिणी ने कहा कि किडनी देते वक्त बेटे क्यों भाग गए. शादीशुदा बहन से किडनी क्यों ली? पिता को किडनी देने वाली शादीशुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटा कर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें।

रोहिणी का तेजस्वी पर तीखा प्रहार-खून वाली टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल

जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें, जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं फिर हरियाणवी महापुरुष करे. चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें, जो मुझे गाली देते नहीं थकते. उन्होंने कहा कि एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं?

 

15 नवंबर को किया पॉलिटिक्स छोड़ने का ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आए थे. इसके ठीक एक दिन बाद यानी 15 नवंबर को रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था. इसके साथ परिवार से नाता तोड़ने की भी बात कही थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कि वह पॉलिटिक्स छोड़ रही हैं और परिवार को भी छोड़ रही हैं. इस दौरान उन्होंने संजय यादव के साथ रमीज नाम के एक शख्स का नाम लिया था.

रोहिणी पर उठाया गया चप्पल!

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया, गंदी गालियां दी गई, मारने के लिए चप्पल उठाया गया, मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया, सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पड़ी. मुझे अनाथ बना दिया गया.

मैं सिर्फ भाई से अलग हुई हूं

इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि मैं सिर्फ भाई से अलग हुई हूं, मैं अपने माता-पिता और बहनों के साथ हूं. मेरे माता-पिता भी रो रहे थे. सौभाग्य है मुझे ऐसे माता-पिता मिले, जिन्होंने हर समय साथ दिया. वहीं, उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो बोलना था वो हम अपने फेसबुक ट्विटर पर बोल चुके हैं. चप्पल किसने चलाया, ये तेजस्वी, संजय यादव और रमीज से पूछिए. कल मेरे माता-पिता भी रो रहे थे. भगवान ना करे किसी घर में मेरे जैसी बहन बेटी हो। रोहिणी का तेजस्वी पर तीखा प्रहार-खून वाली टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल

Back to top button