jabalpurLatestमध्यप्रदेश

पनागर में भूरा ज्वेलर्स पर कट्टे की नोंक पर लूट: विरोध करने पर संचालक को गोली, बेटे पर चाकू से हमला

पनागर में भूरा ज्वेलर्स पर कट्टे की नोंक पर लूट: विरोध करने पर संचालक को गोली, बेटे पर चाकू से हमला

जबलपुर। पनागर में भूरा ज्वेलर्स पर कट्टे की नोंक पर लूट: विरोध करने पर संचालक को गोली, बेटे पर चाकू से हमला।पनागर में भूरा ज्वेलर्स दुकान संचालक के घर के रास्ते में मंगलवार की रात करीब 8 बजे खुलेआम नकाबपोश युवकों ने कट्टा की नोंक पर लूट को अंजाम दिया।

भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर नगर कार्यकारणी घोषित, देखे लिस्ट

विरोध करनें पर दुकान संचालक को गोली मार दी और उसके बेटे के हाथ पर चाकुओं से वार कर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे 3 बैग आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण दर्ज कर फरार आरापियों की तलाश में जुट गई है।

जबलपुर की मतदाता सूची में बड़ा खुलासा: मृत, अनुपस्थित और 1,900 रहस्यमय वोटर मिले

बताया गया कि रोजाना की तरह भूरा ज्वेलर्स संचालक सुनील सोनी और उनका पुत्र संभव सोनी मेन रोड के समीप दुकान में बैठे थे। बेटा संभव सोनी सोने और चांदी के आभूषण के 3 बैग लेकर दुकान से घर जा रहे थे इसी बीच नकाबपोश रास्ते में दाखिल हुए और कट्टा दिखाकर बैग छीनने का प्रयास किया।

अगले 24 घंटों के दौरान शहडोल, जबलपुर, कटनी, सिवनी सहित कई जिलों में शीतलहर की संभावना

जब दुकान संचालक सुनील सोनी ने विरोध किया तो एक नकाबपोश ने गोली चला दी, जो कि संचालक की कमर मे लगी और वह गिर पड़े। संभव के चिल्लाने पर एक अन्य नकाबपोश ने उसके हाथ पर चाकू से वार कर घायल कर दिया।

लहूलुहान संभव के सामने ही दोनो नकाबपोश तीनों बैग लेकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लेते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: 13 की मौत, बसों और कारों में भीषण आग, कई लाशें इतनी जलीं कि पहचान मुश्किल

Back to top button