राजस्व वसूली आपकी जिम्मेदारी है, इसका निर्वहन ईमानदारी से करें. करदाताओं के घर-घर दस्तक देकर बकाया राजस्व की करें वसूली – निगमायुक्त सुश्री परिहार

करदाताओं के घर-घर दस्तक देकर बकाया राजस्व की करें वसूली – निगमायुक्त सुश्री परिहा
राजस्व वसूली आपकी जिम्मेदारी है, इसका निर्वहन ईमानदारी से करे
निगमायुक्त ने राजस्व वसूली कार्य की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य अनुरूप शत-प्रतिशत वसूली करने के दिए निर्देश
कटनी (13 अक्टूबर) – राजस्व वसूली आपकी जिम्मेदारी है, निगम की आय में वृद्धि होने से ही नगर विकास के कार्य एकरूपता से कराये जा सकते है। उक्त आशय के उद्गार निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने सोमवार को आयोजित नगर निगम के राजस्व अमले द्वारा की जा रही वसूली कार्य की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किये।
बैठक के दौरान उन्होंने कर वसूली का लक्ष्य बढ़ाने पर विशेष जोर देते हुए मासिक, साप्ताहिक एवं प्रतिदिन का टारगेट निर्धारित कर लक्ष्य अनुरूप ही वसूली कार्य करनें के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने कहा कि बड़े एवं छोटे बकायादारों की सूची तैयार कराते हुए विस्तृत कार्ययोजना के तहत सभी के घर-घर पहुंचकर उनसे संपर्क किया जाए तथा बकाया करों की राशि निगम कोष में जमा कराएं।
निगमायुक्त सुश्री परिहार ने समीक्षा बैठक में राजस्व अमले को हिदायत देते हुए यह भी कहा कि वसूली अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। दिसंबर तक निर्धारित टारगेट पूर्ण किए जावें। उन्होंने जिन करदाताओं के द्वारा बकाया करों की राशि बार-बार सूचित करने के बाद भी जमा नहीं की जा रही है उनके विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि वसूली कार्य के मद्देनजर कार्ययोजना बनाकर राजस्व अमले के साथ-साथ नगर निगम की अन्य शाखाओं के अधिकारियों की भी राजस्व वसूली में ड्यूटी लगाई जाएगी तथा टाईमलाईन निश्चित कर वार्डवार वसूली कार्य हेतु आवश्यक प्रचार-प्रसार कराना भी सुनिश्चित करें। वहीं निगमायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन अधिकारियों के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने में लापरवाही की जाएगी वे कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
इसके पूर्व बैठक में निगमायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से उनका परिचय प्राप्त कर निगम की वसूली बढाने हेतु आवश्यक सुझाव लिए तथा वसूली कार्य के दौरान आ रहीं समस्याएं भी सुनी जाकर उनका निराकरण कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों से निगम की सालहाल की कुल डिमांड, वसूली की प्रक्रिया, बिल बनाने की प्रक्रिया, ई नगर पालिका पोर्टल की सुविधाएँ, वसूली कार्य में संलग्न कुल अधिकारी एवं कर्मचारियों की संख्या, कर निर्धारण का तरीका, टेक्स की गणना, नगर में स्थापित बड़ी इकाईयों की विस्तार से जानकारी ली तथा शासकीय संपत्तियों का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त शैलेश गुप्ता, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,सहायक राजस्व अधिकारी सागर नायक के साथ-साथ सभी राजस्व निरीक्षक, उपनिरीक्षक, जलप्रदाय के वसूली कर्ता आदि उपस्थित रहे।