katniमध्यप्रदेश

घंटाघर तिलक राष्ट्रीय स्कूल के पास निवासरत रहवासियों ने स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर किया चक्काजाम, कार की टक्कर से तीन बच्चे हुए थे घायल

घंटाघर तिलक राष्ट्रीय स्कूल के पास निवासरत रहवासियों ने स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर किया चक्काजाम, कार की टक्कर से तीन बच्चे हुए थे घाय

कटनी : घंटा घर से जगन्नाथ चौक की तरफ जाने वाले सड़क पर कल रात्रि इलाके के लोगो ने चक्का जाम कर दिया। इलाके के लोगो रोड एक्सीडेंट में घायल तीन बच्चों को देख आक्रोशित थे और सभी रोड ब्रेकर की मांग कोलकर चक्का जाम किया था। रोड एक्सीडेंट में घायल बच्चों ने बताया कि वे रात्रि के वक्त घंटा घर से सड़क के किनारे किनारे घर की तरफ आ रहे थे वही एक कार तेज रफ्तार से आई तीन बच्चों को ज़ोरदार ठोकर मार मौके से फरार हो गई। इस घटना में एक बच्चा नाले में गिर गया और अन्य दो बच्चों को चोटे आई। इलाके के लोगो ने घटना के तुरंत बाद बच्चो को सुरक्षित सड़क से उठाया और जो बच्चा नाले में गिर गया था उसे भी नाले से बाहर निकल परिजनों को सौंप दिया। वही इस घटना के बाद इलाके के लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर पत्थर रख चक्का जाम कर दिया इलाके के लोगो की मांग थी कि सड़क पर रोड़ ब्रेकर बनाया जाए।घंटा घर से जगन्नाथ चौक तक लम्बा जाम लगते ही मौके पर कोतवाली पुलिस बल पहुंच गया और इलाके के लोगो को आश्वाशन दिया कि वे इस सड़क पर ब्रेकर बनवाएंगे और चक्का जाम खुलवाया।

Back to top button