जगमोहन दास वार्ड की डाक्टर माली गली में लोहे का गेट लगाकर आम रास्ता किया बंद, परेशान हो रहे रहवासी

जगमोहन दास वार्ड की डाक्टर माली गली में लोहे का गेट लगाकर आम रास्ता किया बंद, परेशान हो रहे रहवास
कटनी। शहर के जगमोहन दास वार्ड स्थित डाक्टर माली गली पर लोहे का गेट लगाकर आम रास्ता बंद करने का मामला प्रकाश में आया है। गेट लगने से प्रभावित परिवारों ने इस मामले का ध्यान नगर निगम प्रशासन की ओर आकर्षित कराते हुए गेट हटवाकर रास्ता पहले की तरह खुला रखने की मांग की है। इस संबंध में प्रभावित परिवारों ने बताया कि डाक्टर माली गली में रहने वाले कुछ परिवार के सदस्यों ने गली में लोहे का गेट लगाकर आम रास्ता ही बंद कर दिया है। जिससे भविष्य में एंबुलैंस व फायर ब्रिगेड जैसे वाहनों को यहां आने-जाने में परेशानी होगी। इसके अलावा दिन में भी आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोहे का गेट क्यों व किस वजह से लगाया गया। अभी इस बात का पता नहीं चल सका है लेकिन लोहे का गेट आम रास्ते पर लगा देने से कई परिवारों को परेशानी हो रही है। प्रभावित परिवारों ने इस बात का ध्यान महापौर प्रीती संजीव सूरी व नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार की ओर आकर्षित कराते हुए आम रास्ते पर लगाए गए लोहे के गेट को अलग कराने की मांग की है।







