Latest
मौसम के बिगड़े मिजाज से भीषण गर्मी में तेज धूप उमस से राहत, कटनी जिले के बिलहरी ग्रामीण क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि,गाड़ियों में ओले की परत जमी

कटनी। मौसम के बिगड़े मिजाज से भीषण गर्मी में लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत मिल गयी है। आज गुरुवार को दोपहर में कटनी जिले के बिलहरी अंतर्गत करहैया, कैमोरी, बड़ागांव सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में तेज गर्जना के साथ भारी ओलावृष्टि हुई। बेर के बराबर ओला गिरने से करीब आधे घंटे तक ओले पानी के स्वरूप में बदल पाये। बाहर खडी लोडर गाड़ियों में ओले की मोटी परत जम गयी, जिसे लोगों ने फावडे के सहारे अलग किया। आपको बता दे कि इस मौसम में तेज आंधी और पानी ओलावृष्टि से आम की फसल को सर्वाधिक नुकसान हुआ है।