FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

18 जुलाई को समाप्त हो रहा है MP पर्यटन क्विज 2025 का पंजीयन- अभी दर्ज करें

18 जुलाई को समाप्त हो रहा है MP पर्यटन क्विज 2025 का पंजीयन- अभी दर्ज करें

कटनी । 18 जुलाई को समाप्त हो रहा है MP पर्यटन क्विज 2025 का पंजीयन- अभी दर्ज करें। कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर स्‍कूल शिक्षा विभाग, जिला पुरातत्‍व पर्यटन एवं संस्‍कृति परिषद के संयुक्‍त तत्‍वावधान में 1 अगस्‍त से शुरू होने वाले जिला स्‍तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीयन अंतिम तिथि 18 जुलाई है।

18 जुलाई को समाप्त हो रहा है MP पर्यटन क्विज 2025 का पंजीयन- अभी दर्ज करें

इस क्विज का आयोजन सभी शासकीय, अशासकीय, केन्‍द्रीय एवं नवोदय विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक विद्यार्थियों को प्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परम्‍परा, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्‍कृतिक विविधता, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूष एवं पर्यटन महत्‍व की संभावनाओं आदि से छात्रों को अवगत कराने तथा पर्यटन के माध्‍यम से जागरूक करने के उद्देश्‍य से किया जा रहा है।

 

            जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रत्‍येक स्‍कूल की टीम में तीन विद्यार्थी शामिल होंगे। 1 अगस्‍त को लिखित परीक्षा होगी। इसमें चयनित 6 टीमें मल्‍टीमीडिया क्विज खेलेगी जो कि कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर क्विज मास्‍टर द्वारा कराई जायेगी।

            वहीं पर्यटन प्रभारी कमलेश सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह एवं क्विज मास्‍टर डॉ. सचिन श्रीवास्‍तव ने बताया कि मल्‍टीमीडिया क्विज में भाग लेने वाली सभी 6 टीमों को पर्यटन विभाग की ओर से मध्‍य प्रदेश के पर्यटक स्‍थल में घूमने का मौका मिलेगा।

Back to top button