राशनकार्ड धारकों को पूरा राशन मिलेगा सरकार ने कोटेदारों का इंतजाम किया अब कोटेदार घोटाला नहीं कर पायेगे

राशनकार्ड धारकों को पूरा राशन मिलेगा सरकार ने कोटेदारों का इंतजाम किया अब कोटेदार घोटाला नहीं कर पायेगे फ्री राशन को लेकर कोटेदारों की जो शिकायतें हो रहीं थीं, सरकार ने उसका हल निकाल लिया है। कोटेदार अब राशन देने में घटतौली नहीं कर पाएंगे। दुकानों पर आने वाले सभी कार्ड धारकों को अब पूरा राशन देना होगा। दरअसल सरकार कोटेदारों के राशन तोलने वाले कांटे को ई-पॉश मशीन से लिंक करने जा रही है। दोनों के लिंक होने के बाद जबतक कांटे से पूरा राशन नहीं तुलेगा, राशनकार्ड धारक का अंगूठा एप्रूव नहीं होगा। जनपद की 1200 से अधिक राशन की दुकानों पर ई-पॉश मशीन व तोल मशीनों को लिंक करने का काम पूरा हो जाएगा।
फर्जी राशनकार्ड खत्म
राशन कोटेदारों की सबसे बड़ी शिकायत कम राशन देने की पूर्ति विभाग को मिलती हैं। यह शिकायत दशकों से चल रही है। कोरोना काल में मुफ्त राशन मिलना शुरू हुआ तो कोटेदारों ने घटतौली बढ़ा दी। घटतौली की शिकायतें बढ़ीं तो सरकार ने पहले ई-पॉश मशीन लांच की। इससे यह फायदा हुआ कि फर्जी राशनकार्ड खत्म हो गए। मशीन में अंगूठा लगकर ही राशन मिलता है। परंतु घटतौली की शिकायतें इससे भी कम नहीं हुई तो अब सरकार ने राशन कोटेदार के राशन तोलने के तराजू को ई-पॉश मशीन को लिंक करने का काम शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े : आंगनवाड़ी में आशा कार्यकर्ता पदों पर निकली बम्पर भर्ती बिना परीक्षा के सीधे भर्ती जल्दी आवेदन भरे
राशन कार्ड लाभार्थियों की केवाईसी
राशन कार्ड लाभार्थियों की केवाईसी कराने की जिम्मेदारी कोटेदारों को सौंपी गई है। हरदोई के जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया कि जनपद में सात लाख 70 हजार 993 राशन कार्ड हैं। इनमें 31 लाख 52 हजार से अधिक यूनिट हैं। राशन कार्ड में दर्ज कोई भी व्यक्ति दुकान पर जाकर ई- पाश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन ले सकता है। कई मामलों में पता चला है कि परिवार के सदस्य की मौत हो जाने के बाद भी उसके यूनिट का राशन लिया जा रहा है। कार्डधारक इस बारे में विभाग को सूचना देकर कार्ड से यूनिट नहीं कटवा रहे हैं।
यह भी पढ़े : DSLR कैमरा क़्वालिटी के साथ Nokia लॉन्च करेगा Nokia Magic Max 7500mAh बैटरी के साथ