katniमध्यप्रदेश

कैमोर में रामलीला मंचन का विधिवत शुभारंभ, जय-श्रीराम से गूंजा मैदान ,दीप प्रज्वलन और पूजा अर्चना से हुआ मंचन का आरंभ

कैमोर में रामलीला मंचन का विधिवत शुभारंभ, जय-श्रीराम से गूंजा मैदान ,दीप प्रज्वलन और पूजा अर्चना से हुआ मंचन का आरं

कैमोर-औद्योगिक नगरी कैमोर के अदानी एसीसी रामलीला मैदान में  18 सितंबर से रात्रि 8 बजे से श्री वाराणसी रामलीला मंडल बहोरीबंद देवरी द्वारा मंचन का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माला अर्पण और दीप प्रज्वलन कर श्री राम की आरती कर हुआ। इस अवसर पर अदानी एसीसी के प्लांट हेड अतुल दत्ता परिवार सहित नगर परिषद अध्यक्ष पलक ग्रोवर, एचआर हेड दिनेश पाठक परिवार सहित डीजीएम अमिताभ राजन, सीएसआर विभाग प्रमुख एनिट विश्वास,पार्षदगण में मनीषा अजय शर्मा,अनिता सेन सहित अन्य पार्षदगण एवं दशहरा उत्सव समिति के समस्त आयोजन करता एवं विद्वान पंडित और नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। दशहरा उत्सव /रामलीला आयोजन समिति ने नगर परिषद अध्यक्ष पलक ग्रोवर,अदानी एसीसी के प्लांट हेड अतुल दत्ता एवं उपस्थित पार्षदगणों सहित सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।
इस अवसर पर प्लांट हैड अतुल दत्ता और नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमित ग्रोवर ने संयुक्त रूप से नगर वासियों से अपील की कि सभी लोग शांति,सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मनाएँ,ताकि यह ऐतिहासिक आयोजन सफल और यादगार बन सके। उन्होंने कहा कि वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को जारी रखते हुए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा पर्व सभी के सहयोग से धूमधाम से मनाया जाएगा। मंचन के पहले दिन भगवान श्रीराम के बाल रूप से जुड़े प्रसंगों का सुंदर चित्रण किया गया। कलाकारों की वेशभूषा, संवाद अदायगी और मंच-सज्जा ने दर्शकों का मन मोह लिया। विशेष रूप से “राम जन्म” और “ताड़का वध” के दृश्य सबसे अधिक सराहे गए।

रामलीला समिति ने बताया कि प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से मंचन होगा और यह विजयादशमी तक चलेगा। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.. मैदान में सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग, कंट्रोल रूम, सुरक्षा गार्ड और पुलिस बल की तैनाती की गई है। पहले दिन का मंचन देखने भारी भीड़ उमड़ी और पूरा मैदान जय-श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा।

Back to top button