HealthFEATUREDLatestधर्मफिटनेस फंडामध्यप्रदेशराष्ट्रीय

रक्षाबंधन स्पेशल: घर पर बनाएं खूबसूरत राखी, ये आसान टिप्स देंगे प्रोफेशनल टच

रक्षाबंधन स्पेशल: घर पर बनाएं खूबसूरत राखी, ये आसान टिप्स देंगे प्रोफेशनल टच

रक्षाबंधन स्पेशल: घर पर बनाएं खूबसूरत राखी, ये आसान टिप्स देंगे प्रोफेशनल टच।
रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. मार्केट में राखी और मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ नजर आती हैं. लेकिन आप घर पर खुद अपने भाई के लिए राखी बना सकती हैं. जिसके लिए आप इन टिप्स की मदद लें सकती हैं।

रक्षाबंधन स्पेशल: घर पर बनाएं खूबसूरत राखी, ये आसान टिप्स देंगे प्रोफेशनल टच
रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का प्रतीक होता है. देशभर में यह त्यौहार बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त को है. जिसकी तैयारियां लगभग ज्यादातर लोगों ने शुरु कर दी होगी. जिसमें कपड़ों से लेकर बहुत सी चीजें होती हैं, खासकर के मिठाई और राखी. बहने अपने भाईयों की कलाई पर बांधने के लिए एक से एक राखी खरीदती हैं.

आजकल मार्केट में राखी के बहुत से डिजाइन अवेलेबल हैं. लेकिन इसके अलावा आप घर पर भी अपने भाई के लिए सुंदर राखी बना सकती हैं, जो बिल्कुल बाजार की तरह लगेंगी. इसके लिए आपको बस कुछ सामान की जरूरत है. आइए जानते हैं घर पर राखी किस तरह से बनाई जा सकती है.

कुंदन और मोती की राखी

आप घर पर मौजूद कुंदन और मोती से राखी बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको रेशमी धागों और कुंदन की जरूर होगी. धागे में बीड्स को पिरोएं और बीच में सुंदर कुंदन लगाएं. इसके अलावा आप एक पेपर पर कुंदन चिपकाएं, उसे धागे पर चिपका सकते हैं और आसपास में मोती पिरो सकते हैं. यह राखी बहुत सुंदर लगेगी.

राखी डिजाइन

बच्चे के लिए कार्टून राखी
बाजार में बच्चों के लिए लाइट्स और कार्टून वाली बहुत सी राखी मिलती हैं, जिसके प्राइज बहुत ज्यादा होता है. लेकिन इसे आप घर पर भी बना सकते हैं. इसके लिए आप चाबी के छल्ले में मौजूद कार्टून का उपयोग कर सकते हैं. इससे आप एक धागे पर चिपका सकते हैं या फिर किसी छोटे लाइट वाले खिलौने को धागे पर चिपका सकते हैं.

रीसाइकल सामान से बनाएं राखी

अगर आपको पास पुराने गहने, कपड़े या कार्ड हैं, तो आप उन्हें दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं. भाभी के लिए आप इसे घर पर बना सकती हैं. जिसमें पूरानी चूड़ी पर कपड़े लपेटे और उसपर मोती और धागा जोड़ें. इसके ऊपर पर कुंदन या सीक्वेंस लगा सकती हैं. यह बहुत सी सुंदर लगेगा. शादी के कार्ड पर बहुत से सुंदर-सुंदर स्टोन लगे होते हैं.

भाई का नाम या फोटो

आप भाई का नाम या फोटो लगाकर राखी बना सकती हैं. प्रिंटेड फोटो को टुकड़ों में काटकर आप धागे पर पेस्ट कर सकती हैं. इसके अलावा किसी पेपर को छोटे गोल आकार में काटकर भाई और अपने फोटो को उस पेपर पर लगाएं और उसे धागे से चिपका लें. साथ ही दोनों तरफ से मोती डाल दें. इस तरह की राखी भी आपके भाई को बहुत पसंद आएगी। रक्षाबंधन स्पेशल: घर पर बनाएं खूबसूरत राखी, ये आसान टिप्स देंगे प्रोफेशनल टच

Back to top button