Rajnath Singh Discharge: रक्षा मंत्री को एम्स से मिली छुट्टी, पीठ दर्द की शिकायत पर दो दिन पहले हुए थे भर्ती

Rajnath Singh Discharge: रक्षा मंत्री को एम्स से मिली छुट्टी, पीठ दर्द की शिकायत पर दो दिन पहले हुए थे भर्ती
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिल गई है। वो बीते दो दिन से यहां भर्ती थे। उन्हें कमर में दर्द के बाद एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था। एम्स की मीडिया सेल प्रभारी डॉ. रीमा दादा के अनुसार, राजनाथ की पीठ दर्द की जांच की गई और उसका उपचार किया गया। दादा ने बताया कि रक्षा मंत्री को शनिवार दोपहर करीब दो बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Rajnath Singh Discharge: रक्षा मंत्री को एम्स से मिली छुट्टी, पीठ दर्द की शिकायत पर दो दिन पहले हुए थे भर्ती
बता दें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एम्स अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती थे। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री पिछले कई दिनों से बैक पेन समस्या से परेशान थे। रक्षा मंत्री का इलाज एम्स अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में किया गया। अब आराम मिलने के बाद उन्हें जाने की अनुमति दे दी गई।