SportsFEATUREDLatestक्रिकेट

राजीव शुक्ला बोले एक हफ्ते बाद शुरू हो सकता है आईपीएल

राजीव शुक्ला बोले एक हफ्ते बाद शुरू हो सकता है आईपीएल

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मौजूदा आईपीएल 2025 के शेष मैचों को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है. राजीव शुक्ला ने कहा है कि फिलहाल IPL एक हफ्ते के लिए निलंबित है. बाद में स्थिति देखकर, चर्चा कर के निर्णय लेंगे कि बचे हुए मैच कैसे करवाना है. सेना पर गर्व है, BCCI सेना और सरकार के साथ खड़ा है.

राजीव शुक्ला से इस दौरान पूछा गया कि मैच भारत में होगा या विदेश में? इस सवाल पर उन्होंने कहा,’ हम सभी हितधारकों से बात करेंगे और तय करेंगे कि मैच कैसे आयोजित किया जाए. विदेशी खिलाड़ी खुद तय करेंगे कि वे एक सप्ताह के लिए यहां रहना चाहते हैं या अपने देश वापस जाना चाहते हैं.

Back to top button