Rain Alert अगले कुछ घंटों में ग्वालियर, कटनी, मैहर, निवाड़ी, रीवा, सीधी, उमरिया में बिजली गिरने के साथ बारिश की चेतावनी
Rain Alert अगले कुछ घंटों में ग्वालियर, कटनी, मैहर, निवाड़ी, रीवा, सीधी, उमरिया में बिजली गिरने के साथ बारिश की चेतावनी

Rain Alert मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में ग्वालियर, कटनी, मैहर, निवाड़ी, रीवा, सीधी, उमरिया में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। अधिक जानकारी के लिए https://bit.ly/3AKwaaB पर जाएं।
बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. राज्य के पांच जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार अररिया, मधुबनी सुपौल कटिहार और किशनगंज में एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. दक्षिण पूर्व बिहार को छोड़ पटना गया समेत अन्य जिलों में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है.
मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक प्रदेश से मानसून का एक सिस्टम गुजर रहा है. इसकी वजह से ग्वालियर, चंबल संभाग सहित कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भोपाल, चंबल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा, नर्मदापुरम, शहडोल संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है.
इसके साथ ही अशोकनगर, शहडोल, नीमच, मुरैना, सीधी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, राजगढ़, मंदसौर, भिंड और आगर-मालवा समेत 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
11 जुलाई तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर-चंबल और प्रदेश के दूसरों हिस्सों में एक सिस्टम एक्टिव हुआ है. इस वजह से पूरे मध्य प्रदेश में मानसून एक्टिव हो गया है. फिलहाल प्रदेश में आंधी और बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना है. विभाग ने 11 जुलाई तक प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.