Rain Alert शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छतरपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। बीती रात से कटनी जिले में बारिश जारी है। जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों में पुल पुलियों पर पानी से सम्पर्क कट गया है। निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों के घरों के अंदर पानी है। यह स्थिति अगले 24 घण्टे जारी रह सकती है।
मानसून द्रोणिका मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके अलावा प्रदेश के आसपास अलग-अलग स्थानों पर चार मौसम प्रणालियां भी सक्रिय हैं। इन मौसम प्रणालियों के असर से अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है, जिससे प्रदेश के अधिकाशं हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है।
मध्य प्रदेश में कुल 370.6 मिमी (14.8 इंच) बारिश हुई है, जो सामान्य वर्षा (370.9 मिमी.) के समकक्ष है। मौसम विभाग ने प्रदेश के बड़वानी, आलीराजपुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकलां, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छतरपुर व निवाड़ी जैसे जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हे।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून द्रोणिका समुद्र तल से बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, खजुराहो, डाल्टनगंज, कैनिंग से होकर पूर्व-दक्षिणपूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। झारखंड और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
इसके अलावा उत्तरपूर्वी असम के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक चक्रवाती परिसंचरण बरकरार है। वहीं दक्षिण गुजरात-उत्तरी केरल तटों के साथ औसत समुद्र तल पर अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है। उत्तर गुजरात और आसपास के इलाकों में औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। गुरुवार को भी ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग के कई जिलों में भी कहीं-कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस माह के अंत तक प्रदेश में मानसून की सक्रियता इसी तरह बरकरार रहेगी।