Railway: सोगरिया-दानापुर ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर – अगस्त से बदल जाएगी कोच व्यवस्था
Railway: सोगरिया-दानापुर ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर – अगस्त से बदल जाएगी कोच व्यवस्था

Railway: सोगरिया-दानापुर ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर – अगस्त से बदल जाएगी कोच व्यवस्था। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों द्वारा उठाई गयी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से गाडी संख्या 09819/09820 सोगरिया-दानापुर-सोगरिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
Railway: सोगरिया-दानापुर ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर – अगस्त से बदल जाएगी कोच व्यवस्था
वर्तमान में गाडी संख्या 09819/09820 सोगरिया-दानापुर-सोगरिया स्पेशल ट्रेन को 15 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनोमी, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 17 एलएचबी कोचों के साथ गरीब रथ स्पेशल के तौर पर चलाया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि यात्रियों की मांग को देखते हुए दिनांक 04 अगस्त से इस गाडी के कोच संरचना में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है I
इस परिवर्तन के पश्चात इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनोमी, 05 स्लीपर, 04 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 एलएचबी कोच के साथ चलायी जाएगी । कोच संरचना में किया गए इस परिवर्तन से वातानुकूलित श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ साथ अब सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी इस ट्रेन की सेवाओं का लाभ मिलता रहेगा।
इस परिवर्तित कोच संरचना से यात्रा का लाभ पश्चिम मध्य रेल के बारां, रुठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर एवं सतना स्टेशनों के यात्रियों को गाड़ी संख्या 09819 में दिनांक 05 अगस्त से तथा गाड़ी संख्या 09820 में दिनांक 05 अगस्त से अग्रिम आदेश जारी होने तक मिलता रहेगा ।
इस गाडी संख्या 09819/09820 सोगरिया-दानापुर-सोगरिया साप्ताहिक टी.ओ.डी. स्पेशल ट्रेन को 22 एलएचबी कोच के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है एवं उल्लेखनीय है कि एलएचबी कोच पारंपरिक (आईसीएफ) कोच की तुलना में काफी आरामदायक और अधिक सुरक्षित होते हैं, साथ ही इसमें अधिक बर्थ होने के कारण वेटिंग की समस्या से भी निजात मिलता है । इनमें उच्च गति क्षमता होती है और वजन में हलके होते हैं।
नए डिजायन में तैयार किये गए यह कोच यात्रा का सुखद अनुभव भी कराते हैं।
पश्चिम मध्य रेल इसी प्रकार यात्री सुविधाओं के प्रति कृतसंकल्पित है