FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Railway: दिवाली-छठ पर यात्रियों के लिए खुशखबरी: पश्चिम मध्य रेल ने चलाई कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

Railway: दिवाली-छठ पर यात्रियों के लिए खुशखबरी: पश्चिम मध्य रेल ने चलाई कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

जबलपुर 16 अक्टूबर। Railway: दिवाली-छठ पर यात्रियों के लिए खुशखबरी: पश्चिम मध्य रेल ने चलाई कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें। रेल प्रशासन द्वारा आगामी दिवाली एवं छठ त्यौहारों के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें स्पेशल फेयर पर चलाई जा रही है।

इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जबलपुर-आनन्द विहार टर्मिनल-जबलपुर, जबलपुर-दानापुर-जबलपुर, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति, रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एवं रीवा-हडपसर-रीवा के मध्य स्पेशल ट्रेनें संचालित हो रही है। इन संचालित स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है :-

जबलपुर-आनन्द विहार टर्मिनल-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर से आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 3 नवंबर 2025 तक प्रत्येक सोमवार को एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर से दोपहर 14:40 बजे प्रस्थान कर और दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर 12:25 बजे आनन्द विहार टर्मिनल स्टेशन पर पहुँच रही है।
गाड़ी संख्या 01708 आनन्द विहार टर्मिनल से जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 4 नवंबर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को एक्सप्रेस ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनल स्टेशन से दोपहर 13:45 बजे प्रस्थान कर और बुधवार को सुबह 09:30 बजे जबलपुर स्टेशन पर पहुँच रही है।

ठहराव :- कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज जंक्शन, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, टूण्डला, अलीगढ जंक्शन एवं गाज़ियाबाद।

जबलपुर-दानापुर-जबलपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 05.11.2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पर पहुँच रही है।
गाड़ी सांख्य 01702 दानापुर-जबलपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 06.11.2025 तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को सुबह 11:00 बजे दानापुर से रवाना होकर और अगले दिन भोर 04:15 बजे जबलपुर स्टेशन पर पहुँच रही है।

ठहराव :- सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा।

रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 01.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दोपहर 14:25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पर पहुँच रही है।
गाड़ी संख्या 01668 दानापुर-रानी कमलापति द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 02.11.2025 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को सुबह 11:00 बजे दानापुर से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 08:55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुँच रही है।

ठहराव :-नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा।

रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

01704 रीवा से डॉ.अम्बेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 25 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को रीवा स्टेशन से रात 22:20 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन दोपहर 15:05 बजे डॉ.अम्बेडकर नगर स्टेशन पर पहुँच रही है।
01703 डाॅ.अम्बेडकर नगर से रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 26 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को डॉ.अम्बेडकर नगर स्टेशन से रात 21:20 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन दोपहर 13:30 बजे रीवा स्टेशन पर पहुँच रही है।

ठहराव :- सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, सुजालपुर, मक्सी, देवास एवं इंदौर।

रीवा-हडपसर-रीवा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01751 रीवा-हडपसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को रीवा स्टेशन से सुबह 06:45 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन प्रातः 05:00 बजे हडपसर स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 01752 हडपसर-रीवा स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को हडपसर स्टेशन से सुबह 06:40 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 06:25 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

ठहराव :- सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगाँव, बेलापुर, अहिल्यानगर जंक्शन एवं दौड़ कॉर्ड लाइन।

रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इन स्पेशल ट्रेनों की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है।

रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के ठहराव के विस्तृत समय-सारिणी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड कर सकते है। Railway: दिवाली-छठ पर यात्रियों के लिए खुशखबरी: पश्चिम मध्य रेल ने चलाई कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

 

Back to top button