Railway Big Breaking KMZ-हरदुआ-मझगवां के बीच 120 किमी/घंटा की गति से स्पीड ट्रायल रन, सीआरएस का निरीक्षण
Railway Big Breaking हरदुआ मझगवां के बीच 120 किमी/घंटा की गति से स्पीड ट्रायल रन, सीआरएस का निरीक्षण

Railway Big Breaking KMZ-हरदुआ-मझगवां के बीच 120 किमी/घंटा की गति से स्पीड ट्रायल रन किया गया। सीआरएस ने मझगवां फाटक से हरदुआ का निरीक्षण किया।
मध्य वृत्त के रेल संरक्षा आयुक्त मनोज अरोरा द्वारा थर्ड लाइन परियोजना के अर्न्तगत जबलपुर मण्डल के कटनी – बीना सेक्शन पर स्थित हरदुआ – न्यू मझगवां फाटक रेलखण्ड का कमीशनिंग के उद्देश्य से बुधवार 15 मई 2024 को निरीक्षण किया गया।
इस निर्माणाधीन तीसरी लाइन रेलखण्ड पर रेल ट्रैक, ओ.एच.ई. लाइन, मेजर /माइनर ब्रिजों, स्टेशन बिल्डिंग एवं यार्ड का संरक्षा की दृष्टि से सघन निरीक्षण किया गयाl सीआरएस ने हरदुआ – न्यू मझगवां फाटक सेक्शन में अधिकतम 120 किमी/घंटा की गति से सफल स्पीड ट्रायल भी किया।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेल के कटनी – बीना थर्ड लाइन प्रोजेक्ट के अंतर्गत तिहरीकरण कार्य महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के निरंतर मॉनेटरिंग में तेज गति के साथ निष्पादित किया जा रहा है।* जिसके तहत हरदुआ – न्यू मझगवां फाटक रेलखंड के स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन कार्य का रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा निरिक्षण किया गया है। इस सेक्शन की कुल दूरी 11.81 किलोमीटर है जिसमें स्टेशन बिल्डिंग, यार्ड, बड़े ब्रिज, छोटे ब्रिज एवं लेवल क्रासिंग शामिल है।
गौरतलब है कटनी–बीना रेल खंड एक कोल रूट होने के कारण एक अत्यंत व्यस्त रूट है एवं उक्त सेक्शन थर्ड लाइन हो जाने से इस रूट की व्यस्तता में माल यातायात को राहत मिलेगी साथ ही यात्री यातायात का संचालन और भी सुगम हो सकेगा।
इस सेक्शन के निरीक्षण के दौरान पमरे मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मनोज कुमार अग्रवाल के साथ अन्य अधिकारीगण एवं जबलपुर मंडल से मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील एवं अन्य वरिष्ठ मंडल इंजीनियर मौजूद रहे।