Rail यात्री ध्यान दें..नर्मदा एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनें शार्ट टर्मिनट/ओरजिनेट
Rail यात्री ध्यान दें..नर्मदा एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनें शार्ट टर्मिनट/ओरजिनेट

Rail News पश्चिम रेल के रतलाम मण्डल पर रतलाम – डॉ. अम्बेडकर नगर के रेलखण्ड पर राऊ – डॉ. अम्बेडकर नगर यार्ड स्टेशन में डबलिंग अधोसरंचना निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट / ओरजिनेट करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली और गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेगी।
ये रेलगाड़ियाँ अपने प्रारम्भिक तिथियों से प्रभावित रहेगी
1) ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर – इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस प्रतिदिन दिनाँक 15 मई से 30 मई 2024 तक इसी तरह ट्रेन नंबर 18233 इंदौर – बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस दिनाँक 16 मई से 31 मई 2024 तक दोनों दिशाओं में उज्जैन तक जाएगी अर्थात उज्जैन – इंदौर – उज्जैन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
2) ट्रेन नंबर 19324/19323 भोपाल – डॉ. आंबेडकर नगर -भोपाल एक्सप्रेस प्रतिदिन दिनाँक 16 मई से 31 मई 2024 तक दोनों दिशाओं में इंदौर तक जाएगी अर्थात इंदौर – डॉ. आंबेडकर नगर – इंदौर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
3) ट्रेन नंबर 11703 रीवा – डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस दिनाँक 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 मई 2024 को इसी तरह ट्रेन नंबर 11704 डॉ. आंबेडकर नगर – रीवा एक्सप्रेस दिनाँक 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 मई 2024 को दोनों दिशाओं में उज्जैन तक जाएगी अर्थात उज्जैन – डॉ. आंबेडकर नगर – उज्जैन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा करे।