Latestमध्यप्रदेश
Rail News राज्यरानी एक्सप्रेस का इंजन बीना आउटर पर देर रात खराब, घण्टों खड़ी ट्रेन, ऐसे ले जाया गया
Rail News राज्यरानी एक्सप्रेस का इंजन बीना आउटर पर देर रात खराब, घण्टों खड़ी ट्रेन, ऐसे ले जाया गया

Rail News राज्यरानी एक्सप्रेस का इंजन बीना आउटर पर देर रात खराब हो गया। ट्रेन बीना और मालखेड़ी स्टेशन की बीच जाकर खड़ी हो गई। अंधेरे में ट्रेन के यात्री ट्रेन से उतर आए और पटरियों पर बैठ गए। इसके बाद सूचना पर बीना से इंजन ट्रेन के पीछे लगाकर ट्रेन को मालखेड़ी तक ले जाया गया।
मालखेड़ी स्टेशन पर इंजन को बदलकर ट्रेन रवाना की गई। इस पूरी प्रक्रिया में ट्रेन 3 घंटे से अधिक लेट हो गई। जानकारी अनुसार भोपाल से चलकर दमोह जाने वाली गाड़ी संख्या 22161 राज्यरानी एक्सप्रेस अपने तय समय से लगभग 40 मिनट की देरी से बीना पहुंची। रात्रि 8 बजकर 50 मिनट पर ट्रेन को बीना स्टेशन से सागर की ओर रवाना किया गया।