जबलपुर में रेल हादसा: प्लेटफार्म नंबर 6 पर ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार सुबह रेल हादसा हो गया।
इंदौर से चलकर जबलपुर आ रही Indore Jabalpur Intercity Express के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा सुबह करीब 5.30 बजे हुआ। उस समय ट्रेन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करने वाली थी।
जबलपुर रेल हादसे की मुख्य बातें:
- इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे।
- हादसा सुबह 5:30 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर हुआ।
- ट्रेन की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी, इसलिए किसी को चोट नहीं आई।
- घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
- यह पहली बार नहीं है जब इस प्लेटफॉर्म पर हादसा हुआ है, इससे पहले भी कई ट्रेनें पटरी से उतर चुकी हैं।
ट्रेन जब प्लेटफॉर्म से करीब 200 मीटर दूर थी, तब हादसा हुआ। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Jabalpur Train Accident Updates: अब तक की जानकारी
- इंदौर से जबलपुर आ रही ओवर नाइट के दो कोच जबलपुर प्लेटफार्म नंबर 6 पर पटरी से उतरे।
- घटना लगभग सुबह 5:30 बजे हुई। किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
- घटना की जानकारी लगते हुी पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय भी मौके पर पहुंचीं।
- शुरुआती जांच में पता चला है कि प्लेटफार्म नंबर 6 में आते समय यह हादसा हुआ है।
- उस वक्त ट्रेन की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
इंजन के पीछे लगे दो कोच पटरी से उतरे
ओवरनाइट लगभग 5:30 बजे प्लेटफॉर्म 6 पर आनी थी। जैसे ही इंजन को प्लेटफॉर्म 6 के पॉइंट से मोड गया, तभी इंजन के पीछे लगा एसएलआर और एसी कोच के पहिए पटरी से उतर गए। इस दौरान एसी कोच में कई यात्रियों का लगेज गिर गया।
ट्रेन की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जिस वजह से किसी को चोट नहीं आई। अधिकांश यात्री दरवाजे के पास ट्रेन से उतरने के लिए आ गए थे।
इसी जगह पहले भी हो चुके हादसे
मदन महल से जबलपुर रेलवे स्टेशन आते वक्त मुख्य रेलवे स्टेशन के आउटर पॉइंट पर हुई यह घटना पहली बार नहीं है। इससे पूर्व इस पॉइंट पर कई ट्रेन पटरी से उतर चुकी हैं। बावजूद इसके इस पॉइंट को अभी तक नहीं सुधारा गया है। पॉइंट में तकनीकी खामी को एक बार फिर रिकॉर्ड में लिया गया है।
You must be logged in to post a comment.