FEATUREDjabalpurkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

सवाल, वन्य जीवों के मांस से होतीं थीं गोयनका के फार्म हाउस में पार्टियां?, अब तक 4 संरक्षित वन्य प्राणियों की मिल चुकी है लाश, तेंदुए को जंगली सुअर बताने की गई कोशिश

सवाल, वन्य जीवों के मांस से होतीं थीं गोयनका के फार्म हाउस में पार्टियां?, अब तक 4 संरक्षित वन्य प्राणियों की मिल चुकी है लाश, तेंदुए को जंगली सुअर बताने की की गई कोशिश

कटनी । कटनी जिले में वन्यजीव संरक्षण कानून की महेंद्र गोयनका नामक एक कतिथ उद्योगपति के फार्म हाउस में खुले आम धज्जियां उड़ाई गई। जी हां यह सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद गोयनका सवालों के घेरे में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घुघरा स्थित निसर्ग स्पॉत प्राइवेट लिमिटेड परिसर मतलब महेंद्र गोयंका के फार्म हाउस में बीते 10 दिनों के भीतर चार वन्यजीवों हिरण, चीतल और सांभर के शव बरामद हुए हैं। खुले आम चर्चा है कि फार्महाउस शिकारगाह का रूप ले चुका है, जहाँ शिकार कर इन वन्य जानवरों के मांस से पार्टियाँ आयोजित की जाती हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि फार्महाउस परिसर में आए दिन संदिग्ध वाहनों की आवाजाही देखी जाती है। शिकार की घटनाओं की भनक वन विभाग तक भी पहुँची है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

जानकारों का कहना है कि अब तो साफ है कि यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 का गंभीर उल्लंघन माना जाएगा। वहीं पर्यावरण प्रेमियों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की गम्भीरता से जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

बताया गया कि की तेंदुए की मौत को सुअर की मौत करार देने का फूल प्रूफ प्लान भी तैयार किया गया था लेकिन खबर जंगल मे आग की तरह फैली वीडियो में साफ दिख रहा है कि यह जंगली सुअर नहीं बल्कि अति संरक्षित प्राणी तेंदुआ है। अब अगर सभी वन्य जीवों की मौत की गम्भीरता से जांच हो तो कई सच्चाई सामने आएंगी। बहरहाल तेंदुए की शिकार की खबर के बाद वन विभाग फार्म हाउस संचालक पर क्या कार्रवाई करता है देखने वाला होगा।

Back to top button