Psycho Killer Panipat Ki Poonam: एमए पास, शिक्षक बनने का सपना… एकादशी पर बनी किलर; बेटे व तीन भतीजियों की हत्या के बाद परिवार ने खोले रोंगटे खड़े कर देने वाले राज
Psycho Killer Panipat Ki Poonam: एमए पास, शिक्षक बनने का सपना… एकादशी पर बनी किलर; बेटे व तीन भतीजियों की हत्या के बाद परिवार ने खोले रोंगटे खड़े कर देने वाले राज

Psycho Killer Panipat Ki Poonam: एमए पास, शिक्षक बनने का सपना… एकादशी पर बनी किलर; बेटे व तीन भतीजियों की हत्या के बाद परिवार ने खोले रोंगटे खड़े कर देने वाले राजइ तीन भतीजियों और अपने बेटे की हत्या करने वाली साइको किलर पूनम को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि पूनम (32 साल) राजनीति शास्त्र में एमए है। पूनम के साइको किलर होने का पता चलने पर उसकी मां सुनीता सदमे में है। आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। उनका कहना है कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि बेटी के नाम के साथ इतना बड़ा अपराध जुड़ेगा।
Psycho Killer Panipat Ki Poonam: एमए पास, शिक्षक बनने का सपना… एकादशी पर बनी किलर; बेटे व तीन भतीजियों की हत्या के बाद परिवार ने खोले रोंगटे खड़े कर देने वाले राज
मां ने आगे कहा कि उन्होंने 2019 में बेटी की शादी भावड़ गांव निवासी नवीन के साथ की थी। कुछ दिन तक ठीक रहा, लेकिन बाद में स्थिति बदलती चली गई। पूनम अजीब हरकत करने लगी और उसने कई बार आत्महत्या करने का भी प्रयास किया जिस कारण ससुराल वाले उसे लेकर कैराना के एक तांत्रिक के पास गए थे जहां उसका इलाज चला था। उनका कहना है कि ससुराल में पड़ोस में किसी युवक की मौत हुई थी। पूनम कहती थी कि उस युवक का साया उस पर आ गया। इसी वजह से हरकतें करती है।
शिक्षक बनना चाहती थी पूनम
सुनीता ने बताया कि पूनम पढ़ाई में तेज थी। उसने गांव के देवीलाल कन्या कॉलेज से बीए किया था। इसके बाद करनाल के राजकीय कालेज से राजनीति शास्त्र में एमए किया। वह शिक्षक बनना चाहती थी। इसके लिए उसने समालखा के मनाना गांव के देवीलाल कालेज से बीएड की पढ़ाई की। वह बीएड में प्रथम श्रेणी में पास हुई थी। सुनीता ने बताया कि उनके तीन बच्चों में पूनम सबसे बड़ी है। उससे छोटे उसके दो भाई हैं।
जिया की ताई ने खोले चौंकाने वाले राज
चार मासूमों की हत्या के आरोप में जेल भेजी गई साइको किलर पूनम एकादशी के दिन ही बच्ची की हत्या करती थी। छह साल की मासूम विधि को उसने एक दिसंबर को मारा। उस दिन मोक्षदा एकादशी थी। उसकी हरकतें काफी दिन से अजीबो-गरीब थीं। कभी कपड़े जला लेती थी तो कभी पानी पर सिंदूर डालकर देखती रहती थी। वह कैराना के एक तांत्रिक के संपर्क में भी थी। उसके निशाने पर और भी बच्चे थे। वह पहले प्यार दुलार से किसी बच्ची के करीब जाती थी और फिर मौका पाकर उसकी जान ले लेती थी। यह कहना है जिया की ताई पारूल का।
जिया की हत्या करके सो गई
पूनम का मायका पानीपत के सिवाह गांव में है। इसी गांव में उसका चचेरा भाई ( ताऊ का बेटा ) दीपक रहता है। पूनम पर आरोप है कि उसने इसी साल 19 अगस्त को दीपक की दस साल की बेटी जिया की हत्या की। इसके लिए वह दीपक के घर ही रुकी थी। रात में जिया के पास सोई। आधी रात के बाद जिया को उठाकर पशुओं के बाड़े में ले गई।
वहां पानी की हौद में डुबोकर मार दिया और वापस आकर चुपचाप सो गई। दीपक और परिजनों ने पूनम पर शक जाहिर किया था लेकिन उसने साफ इन्कार कर दिया और जोर-जोर से रोने लगी। पूनम की मां ने धमकी दी कि अगर झूठा इल्जाम लगने की वजह से बेटी को कुछ हो गया तो वह कानूनी कार्रवाई करेगी। इस धमकी से लोग डर गए और रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।
… और भी बच्चे थे उसके निशाने पर
पारूल ने बताया कि पूनम पर शक की कई वजह थीं। वह अजीबो-गरीब हरकतें करती रहती थी। जिया का शव एकादशी के दिन हौद में पड़ा मिला था। पारुल से पूछा गया कि पूनम पर 13 जनवरी 2023 को बेटे शुभम और भांजी इशिका (ननद की बेटी ) की हत्या का आरोप है लेकिन उस दिन एकादशी नहीं थी।
इस पर पारूल का कहना था कि हो सकता है कि किसी वजह से एकादशी पर हत्या कर नहीं पाई होगी। और भी बच्चे उसके निशाने पर थे। वह पहले किसी बच्ची को निशाने पर ले लेती थी। इसके बाद उससे प्यार दुलार जताती थी। पारूल का कहना है कि वह पूनम उनके बेटे की भी जान लेने की फिराक में थी लेकिन कामयाब नहीं हो पाई। इसके बाद ही उसने जिया को निशाने पर लिया।
मौका मिलता तो एक और हत्या कर देती
सरकारी स्कूल में मिड डे मील वर्कर के रूप में काम करने वाली पारूल का कहना है कि पूनम ने उनके बेटे से नजदीकी बना ली थी। वह उससे प्यार दुलार जताती थी। इसी साल जून के महीने में उससे कहा था कि उसे माल में घुमाकर लाएगी। बेटे ने कई बार कहा कि माल ले चलो। इस पर हर बार यही कहती कि जिस दिन घर के अन्य सभी सदस्य बाहर जाएंगे, उस दिन ले चलेगी। ऐसा मौका नहीं बन पाया। इस वजह से बेटे की जान बच गई। सभी के बाहर जाने का प्रोग्राम बना था लेकिन बाद में कैंसिल हो गया था। बेटा 12वीं में है।
जिया को दिनभर अपने साथ रखती थी
जिया की मां ने प्रिया ने बताया कि पूनम उनकी बेटी को अपने पास रखती थी। उसे साथ में ही खाना खिलाती थी और कई बार तो उसके लिए बाहर से भी कुछ खाने के ले आती थी। बुआ होने के कारण उन्हें लगा की वह बच्ची से प्यार करती है और कभी शक नहीं हुआ। वारदात के दिन भी उसने जिया को अपने साथ ही सुलाया था।
उसी रात को उसकी हत्या कर छत के रास्ते से पशुओं वाले बाड़े में आई और पानी की हौद में डुबोकर मार दिया। उन्हें हमेशा यही लगता रहा कि आरोपी पूनम उनकी बेटी से प्यार करती है। जिस कारण हमेशा उसे अपने साथ ही रखती है। लेकिन, यह नहीं पता था कि वह अंदर ही अंदर उससे नफरत करती है और उसकी हत्या करना चाहती है।
आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी पूनम
पूनम के साइको किलर होने का पता चलने पर उसकी मां सुनीता सदमे में है। आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। कई बार तबीयत बिगड़ चुकी। बेहोश भी हो चुकी हैं। उनका कहना है कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि बेटी के नाम के साथ इतना बड़ा अपराध जुड़ेगा।
पति ने कड़ी सजा की मांग की
तीन साल के मासूम बेटे शुभम सहित चार बच्चों को पानी में डुबोकर मौत के घाट उतारने वाली भावड़ गांव की पूनम के पति नवीन ने पत्नी के लिए कड़ी सजा की मांग की है। पत्नी के इकबालिया जुर्म के बाद वीरवार को नवीन का दर्द फूट पड़ा। कहा, पूनम ने जैसे हमारे बच्चों को पानी में तड़पा-तड़पा कर मारा, उसे भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए। Psycho Killer Panipat Ki Poonam: एमए पास, शिक्षक बनने का सपना… एकादशी पर बनी किलर; बेटे व तीन भतीजियों की हत्या के बाद परिवार ने खोले रोंगटे खड़े कर देने वाले राज






