katniLatestमध्यप्रदेश

private fm channels कटनी सहित मध्यप्रदेश के 20 शहरों को निजी FM की सौगात, सांसद वीडी शर्मा ने जताया आभार

private fm channels कटनी सहित मध्यप्रदेश के 20 शहरों को निजी FM की सौगात, सांसद वीडी शर्मा ने जताया आभार

private fm channels कटनी सहित मध्यप्रदेश के 20 शहरों को निजी एफएम योजना में शामिल किया गया है। निजी एफएम रेडियो की शुरुआत होने से इन शहरों में मातृभाषा में स्थानीय कंटेंट पेश किए जा सकेंगे। यह शहरों में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा।

गौरतलब है कि कटनी में ऑल इंडिया रेडियो का एक एफएम चैनल चल रहा है जिसमे सीमित प्रसारण होते हैं। कटनी की यह मांग काफी पूरानी है। सांसद एवं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसके लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर मांग रखी थी। प्रयासों  के बाद इसकी मंजूरी पर सांसद वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभाग के मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।

गत दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने निजी एफएम रेडियो चरण-3 नीति के अंतर्गत 234 नए शहरों में 730 चैनलों के लिए 784.87 करोड़ रुपये के अनुमानित आरक्षित मूल्य के साथ तीसरे बैच की आरोही (बढ़ती हुई बोली) ई-नीलामी करवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इसमें छत्तीसगढ़ के तीन और मध्य प्रदेश के 20 शहर शामिल हैं। आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस कदम से लोकल कंटेंट को बढ़ावा मिलने और रोजगार के नए अवसर पैदा होने की संभावना है।

इन शहरों में प्राइवेट FM को मंजूरी

प्राइवेट FM रेडियो छत्तीसगढ़ के कोरबा, अंबिकापुरा और जगदलपुर में शुरू किए जाएंगे। तो वहीं मध्य प्रदेश के बैतूल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, गुना, इटारसी, खंडवा, खरगौन, मंदसौर, मुरवारा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, शिवपुरी, सिंगरौली और विदिशा में इसका प्रसारण शुरू होगा।

Back to top button