पृथ्वी-2 मिसाइल का टेस्ट सफल: भारत की सैन्य ताकत में नया अध्याय जुड़ा
पृथ्वी-2 मिसाइल का टेस्ट सफल: भारत की सैन्य ताकत में नया अध्याय जुड़ा
पृथ्वी-2 मिसाइल का टेस्ट सफल: भारत की सैन्य ताकत में नया अध्याय जुड़ा बी। भारत ने न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 के रात में प्रयोग होने वाली प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. मिसाइल को ओडिशा के तट लॉन्च किया गया।
पृथ्वी-2 के इस वर्जन को डीआरडीओ ने बनाया है. यह मिसाइल 350 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली है. पृथ्वी-2 देश में विकसित स्वदेशी मिसाइल है. यह अपने साथ हथियार ले जाने में भी सक्षम है.
इससे पहले भी हो चुका है पृथ्वी का परीक्षण
पहले भी ओडिशा तट से सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया गया था. यह परीक्षण पिछले साल जनवरी में किया गया था. उस समय रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि कम दूरी की मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया गया है. पृथ्वी-2 मिसाइल भारत के परमाणु जखीरे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.ल।
पृथ्वी-2 मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है. पृथ्वी-2 मिसाइल प्रणाली बेहद कामयाब मानी जाती है और यह बहुत उच्च स्तर की सटीकता के साथ निर्धारित लक्ष्य को भेदने में सक्षम होती है. सतह से सतह पर साढ़े 350 किलोमीटर मार करने में सक्षम है. पृथ्वी मिसाइल 2003 से सेना में है, जिसकी लंबाई नौ मीटर है।
पृथ्वी मिसाइल के कितने वैरियंट हैं?
भारत सरकार ने अच्छी रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलों को बनाने के लिए 1983 में आईजीएमडी (Integrated Guided Missile Development Program)प्रोग्राम शुरू किया था, जिसके तहत ही पृथ्वी मिसाइल का विकास किया गया. इसके तीन वैरियंट हैं. पृथ्वी-1, पृथ्वी 2 और पृथ्वी 3. इनमें पृथ्वी 1 सिंगल-स्टेज तरल-ईंधन वाली बैलिस्टिक मिसाइल है. पृथ्वी मिसाइल के इस वर्जन को 1994 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था।
इसकी मारक क्षमता 150 किमी है. पृथ्वी 2 एक सिंगल-स्टेज, तरल-ईंधन वाली मिसाइल है. इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है. इस मिसाइल को 2003 में सेना में शामिल किया गया था. वहीं, पृथ्वी 3 दो चरणों वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. इसका पहला परीक्षण सन 2000 में किया गया था.