दिव्य ज्योति विराट रथयात्रा का कटनी नगर में भव्य अभिनंदन करने तैयारियां जोरों पर
श्री ढांढण वाली दादीजी के 25वें अखिल भारतीय रजत जयंती पर वसंतोत्सव की धूम

कटनी। कटनी नगर के इतिहास में पहली बार राजस्थान स्थित श्री ढांढण शक्ति धाम मंदिर का अलौकिक प्रतिरूप तैयार किया गया है। श्री ढांढणवाली दादी जी के 25वें अखिल भारतीय रजत जयंती पर 47वें वसंतोत्सव पर विगत 11दिसम्बर से 26जनवरी तक दिव्य ज्योति रथयात्रा का आयोजन किया गया है। श्री ढांढण सती दादी के दिव्य ज्योति रथ का ४ जनवरी को कटनी आगमन होगा। भारत भ्रमण पर निकली श्री ढांढण सती दादी जी के दिव्य ज्योति रथ का आगामी 4 जनवरी 2025 को कटनी आगमन हो रहा है। कटनी में प्रवेश पर जुहला रपटा स्थित बजाज एन्क्लेव पर कटनी के दादी भक्त ज्योति रथ की अगवानी करेंगे तत्पश्चात हाथी, ऊंट, घोडा महाराष्ट्र का प्रसिद्ध नासिक का पथक ढोल सहित एक से वस्त्रों में सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं के नेतृत्व में शोभायात्रा निकलेगी। जिसका संपूर्ण मार्ग में दादी भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा, आतिशबाजी के साथ पूजा अर्चना कर स्वागत किया जायेगा। शोभायात्रा माई नदी के पास राहुल बाग़ में समाप्त होगी। शाम 7 बजे से राहुल बाग़ में कलकत्ता के कारीगरों द्वारा सुसज्जित दादी के दरबार में भव्य भजन संध्या हिंदुस्तान के सुप्रसिद्ध भजन गायक राजू मेहरा, ज्योति खन्ना , मूलचंद बजाज एन्ड पार्टी कलकत्ता और महाकौशल क्षेत्र के सुप्रसिद्ध भजन गायक राजू ग्रोवर – संजू नाकरा एन्ड पार्टी के द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति की जावेगी। इस दौरान वाराणसी के पुरोहितों द्वारा महा आरती तथा छप्पन भोग का विशेष आकर्षण रहेगा। इस संपूर्ण आयोजन को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए कटनी के दादी भक्त जुटे हुए हैं। धर्म-नगरी कटनी शहर के सभी धर्म-प्रेमीओं से श्री दादीजी की भक्तो की टीम द्वारा सादर निवेदन है की वो अपने रिश्तेदार, इष्ट मित्रो द्वारा सपरिवार श्री दादी जी की विशाल शोभायात्रा व भव्य भजन संध्या में पधार कर श्री दादी जी का आशीष पावे।
धार्मिक आयोजन के संयोजक प्रवीण बजाज ने बताया की दिव्य ज्योति रथयात्रा के आत्मीय अभिनंदन के लिये तैयारियां जोरों पर है कलकत्ता से आये कलाकारों द्बारा विशाल मंदिर कलश बनाया जा रहा है जो आकर्षण का केन्द्र रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये राहुल बजाज, सारंग बजाज, मयंक बजाज, नयन बजाज, प्रकाश बजाज, डा प्रसंग बजाज, प्रफुल्ल बजाज, नितेश बजाज, रजनीकांत बजाज, मोती बजाज, डा राजीव बजाज, आशीष बजाज, आनंद बजाज, आनंद सिंघानिया, अमित बजाज, नीलेश बजाज, शशांक बजाज, सुमित बजाज, विकास बजाज, शैलेष बजाज, तनुज वैभव बजाज, मयंक अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल व श्री ढांढण सती दादी परिवार ने नगर की धर्मपप्रेमी जनता से अपील की है कि दिव्य ज्योति रथयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्यलाभ अर्जित करें।