jabalpurkatniLatestमध्यप्रदेश

स्वयं की सतर्कता का परीक्षण: 4 बजे से तैयारी शाम 7.30 बजे से 7.42 तक ब्‍लैक आउट, जानिए क्या करना चाहिए Mock Drill के दौरान

Mock Drill 4 बजे से तैयारी शाम 7.30 बजे से 7.42 तक ब्‍लैक आउट, जानिए क्या करना चाहिए मॉकड्रिल के दौरान

Mock Drill मध्यप्रदेश के 5 जिलों में कल मॉकड्रिल की जाएगी 50 साल पहले यह सिविल डिफेंस मॉकड्रिल 1971 के युध्द के दौरान हुई थी। नागरिक सुरक्षा के लिए 7 मई को शाम 4 बजे मॉक ड्रिल की तैयारी होगी तथा शाम 7.30 बजे से 7.42 तक ब्‍लैक आउट रहेगा। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य जनता को जागरूक करना है। मध्यप्रदेश के चुनिंदा शहरों में मॉक ड्रिल की जाएगी। इनमें राजधानी भोपाल के अलावा जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, कटनी जिला शामिल है

इसके लिए सायरन बजेगा। लोग स्‍वयं अपने-अपने घरों के बाहर की लाईट बंद करेंगे, साथ ही शासकीय व अशासकीय सभी संस्‍थान बाहर की लाईट बंद करेंगे।  सड़क पर चलने वाले वाहनों की लाईट भी उक्‍त अवधि के दौरान बंद रखा जाये । इस ब्‍लैकआउट का मुख्‍य उद्देश्‍य यह अभास कराना है कि उक्‍त क्षेत्र अवासीय नहीं है।

रौशनी को बंद करने के लिए लोग जागरूक रहे

विशेष रूप से कहा गया कि बाहर जाने वाली रौशनी को बंद करने के लिए लोग जागरूक रहे यह होटल, माल व दुकानों में तथा अन्‍य संस्‍थानों में भी करें और विपरीत परिस्थितियों से बचने के लिए जागरूक रहें। उन्‍होंने कहा कि ज्‍यादातर लाइट से एयर अटैक की संभावना रहती है, अत: इन परिस्थितियों को समझें और नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से जागरूक रहें।

अनेक बातों पर भी ध्‍यान रखने की आवश्‍यकता

बताया गया कि आपदा के दौरान आग बुझाने, मरीजों को व्‍यवस्थित जगह रखने, पशुधन की सुरक्षा, पेयजल व खाद्य सामग्री की उपलब्‍धता आदि अनेक बातों पर भी ध्‍यान रखने की आवश्‍यकता है।  प्रशासन की भागीदारी से यह मॉक ड्रिल का अभ्‍यास किया जायेगा और आपदा की स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम के साथ-साथ कलेक्‍ट्रेट में भी कंट्रोल रूम बनाया जायेगा।

ब्‍लॉक स्‍तर पर भी कंट्रोल रूम बनाया जायेगा।

गंभीर आपदा की स्थिति में ब्‍लॉक स्‍तर पर भी कंट्रोल रूम बनाया जायेगा।  आपदा से निपटने के लिए डिजास्‍टर प्‍लान को अपडेट कर सिविल डि‍फेंस में एप्‍लाई करेंगे। हॉस्‍पिटल के छत पर रेड क्रॉस के निशान लगाये जायेंगे।  मॉक ड्रिल आम जनता को जागरूक करने के लिए है इसे पैनिक न बनाया जाये।

12 मिनट ब्‍लैक आउट लोग स्‍वयं करें

राष्‍ट्रीय सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित समय में 12 मिनट ब्‍लैक आउट लोग स्‍वयं करें।  सायरन व रेड सिग्‍नल होते ही लोग अपने घरों की बाहर की लाइटें बंद कर दें तथा ग्रीन सिग्‍नल होने पर चालू कर सकते हैं। साथ ही कहा गया कि किसी भी क्षेत्र में सायरन बजता है तो वहां आपदा से निपटने के लिए तत्‍पर रहें।

Back to top button