Prayagraj junction Train Cancelled: जंक्शन के 77 दिन बंद रहेंगे प्लेटफार्म 9 और 10, पांच जोड़ी ट्रेनों को किया निरस्त

Prayagraj junction Train Cancelled: जंक्शन के 77 दिन बंद रहेंगे प्लेटफार्म 9 और 10, पांच जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया।
प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास कार्य के लिए प्लेटफार्म नंबर नौ और दस को बंद किया जा रहा है। दोनों ही प्लेटफार्म पर 16 अक्तूबर से 31 दिसंबर तक कुल 77 दिन ट्रेनों की आवाजाही नहीं होगी। इस अवधि में रेलवे ने जहां पांच जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, वहीं 16 का रूट बदला है। चार ट्रेनों का आंशिक निरस्तीकरण भी किया गया है।
महाकुंभ के पूर्व प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइंस साइड का पुनर्विकास होना है। यहां स्टेशन बिल्डिंग के साथ ही दो कॉनकोर का निर्माण होना है। सिविल लाइंस साइड में बनाए जाने वाले कॉनकोर की पाइलिंग आदि के लिए रेलवे ने प्लेटफार्म नंबर नौ और दस को 77 दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।
इस अवधि में 01025/01026 दादर-बलिया, 01027/01028 दादर-गोरखपुर, 04055/04056 बलिया-आनंद विहार, 07651/07652 छपरा-जालना, 09525/09526 ओख-नाहरलागुन निरस्त रहेगी। इसके अलावा 15559/15560 दरभंगा-अहमदाबाद, 15017/15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक, 15267/15268 रक्सौल-लोकमान्य तिलक, 11037/11038 पुणे-गोेरखपुर, 11033/11034 दरभंगा-पुणे, 18609/18610 रांची-लोकमान्य तिलक, 22131/22132 बनारस-पुणे ज्ञानगंगा एक्सप्रेस का आगमन-प्रस्थान प्रयागराज जंक्शन पर नहीं होगा।