Latest

झिंझरी के दद्दाधाम में नवनिर्मित मंदिर में दद्दा जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 9 से 15 नवंबर तक, सप्तदिवसीय धार्मिक अनुष्ठान डॉ.अनिल शास्त्री(बड़े भैया) के निर्देशन में पार्थिव शिवलिंग निर्माण और अष्टादश पुराण पारायण होंगे मुख्य आकर्षण का केन्द्र

कटनी(YASHBHARAT.COM)। परम पूज्य गुरुदेव अनंतश्री विभूषित पंडित देव प्रभाकर शास्त्री(दद्दा जी) महाराज की असीम कृपा से कटनी झिंझरी क्षेत्र स्थित पावन दद्दा धाम अब अलौकिक आभा से प्रकाशित होने जा रहा है। प्रतीक्षित दद्दा जी के भव्य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 9 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक बड़े धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव के साथ आयोजित किया जाएगा। यह धर्ममय पर्व पूज्य बड़े भैया डॉ अनिल शास्त्री की पावन उपस्थिति में सम्पन्न होगा। शिष्य मंडल ने इस आयोजन को गुरु-भक्ति और सेवा का महापर्व बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। यह धार्मिक कार्यक्रम 7 दिनों तक चलेगा और कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए देशभर में फैले दद्दाजी के नेता, अभिनेता और शिष्य शामिल होंगे।

पंडित इंद्रेश जी व पंडित अनिरूद्धाचार्य महराज की कथा

दद्दा जी के परम प्रभावक शिष्य, पूर्वमंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने बताया कि 11, 12 और 13 नवम्बर को सायं 4 बजे से प्रसिद्ध युवा कथा वाचक पंडित इंद्रेश जी महाराज की कथा का श्रवण होगा। इसके अलावा पंडित अनिरूद्धाचार्य महराज भी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होकर श्रृद्धालु ओं आशीष वचन देंगे।

विविध आध्यात्मिक कार्यक्रमों की शृंखला

महोत्सव के दौरान सात दिनों तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। जिनमें श्रद्धा, भक्ति और सेवा का अद्भुत समन्वय देखने को मिलेगा।

असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण

प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से भक्तों द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण होगा।

रुद्राभिषेक एवं आराधना

प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रुद्राभिषेक एवं विशेष पूजन का आयोजन रहेगा।

अष्टादश(18) पुराणों का पारायण

संपूर्ण सप्ताह भर 18 पुराणों का विधिवत पारायण किया जाएगा। जिसका पुण्य लाभ सभी श्रद्धालु प्राप्त करेंगे।

रामलीला का मंचन

प्रतिदिन संध्या बेला में रामलीला का भव्य मंचन श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण रहेगा।

प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान

15 नवम्बर की प्रात: बेला में अनुष्ठान प्रारंभ होगा और दोपहर शुभ मुहूर्त में ’दद्दा जी मंदिर’ में विधि-विधानपूर्वक प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।

बाकल की कथा 17 नवंबर से होगी

पूज्य बड़े भैया डॉ अनिल शास्त्री जी के सानिध्य में 12 नवंबर से बाकल में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा अब 17 नवंबर से होगी।

तैयारियों को अंतिम रूप देने शिष्य मंडल सक्रिय

झिंझरी के दद्दा धाम परिसर स्थित श्रीकृष्ण वृद्ध आश्रम प्रांगण में आयोजित शिष्य मंडल की बैठक में महोत्सव की रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। महोत्सव की सुचारू व्यवस्था हेतु विभिन्न समितियां गठित की गईं और सभी कार्यों की निगरानी के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। घनश्याम बाग आश्रम में एकत्रित गुरु भाइयों ने तन-मन-धन से सेवा करने का संकल्प लिया। आयोजन समिति ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार सहित उपस्थित होकर इस अलौकिक आयोजन का पुण्य लाभ प्राप्त करें और दद्दा जी महाराज के भव्य मंदिर के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य बनाए। आयोजन समिति ने कहा है कि यह आयोजन न केवल एक धार्मिक पर्व है बल्कि यह गुरु-भक्ति, सेवा और भारतीय संस्कृति की जीवंत मिसाल बनेगा।

 

Back to top button