लोकप्रिय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने विद्युत समस्या से निजात दिलाने ऐतिहासिक कार्य किया, कटनी जिला हुआ गौरवान्वित

लोकप्रिय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने विद्युत समस्या से निजात दिलाने ऐतिहासिक कार्य किया, कटनी जिला हुआ गौरवान्वि
जनहितैषी कार्य करने वाले विधायक का जिला ही नही प्रदेश मे भी कोई मुकाबला नही, प्रधानसेवक को आज मिल रहा किसानो का आशिर्वाद
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक हमेशा अपने विशेष जनहितैषी कार्यो के लिए जाने जाते हैं जब भी कोई कार्य किया इतिहास रच दिया। चाहे वह बरही की स्वास्थ्य शिविर रहा हो या अन्य कोई योजना विजयराघवगढ़ विधानसभा की हमेशा चिंता करने वाले विधायक ने इस बार किसानो के लाभ के लिए योजनाबद्ध तरीके से अपनी विधानसभा क्षेत्र मे किसानो के खेतो मे एकसाथ 100 ट्रांसफार्मर लगवाने का जन हितैषी कार्य किया है। मध्यप्रदेश के इतिहास मे यह एक नयी पहल मानी जा रही है साथ ही संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा विद्युत विभाग की एक टीम गठित की है जो निरंतर क्षेत्र के किसानो व नागरिकों की समस्या का निराकरण करती है। विद्युत विभाग द्वारा मिली जानकारी अनुसार तीन महिने मे घरेलू व कृषि जले ट्रांसफार्मरो की व्यवस्था विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा कराई गयी जिनकी संख्या लगभग 980 बताई जा रही है।
क्षेत्र के किसानों का कहना
मतदाताओ खुशी की तरह देखी लहर है किसानो का कहना है कि संजय पाठक के रहते न हमे विद्युत समस्या होती है और न ही स्वास्थ्य की चिंता अब तो बेटी के विवाह की भी चिंता हम छोड चुके हैं। हमारी हर चिंता का हल विधायक संजू भैया है उनके रहते हमे किसी भी बात की चिंता नही। किसानो ने कहा की खेत तक बिजली पहुचा कर वहा नया ट्रांसफार्मर लगवाने वाले मध्यप्रदेश के एक ही विधायक है संजय पाठक। इन्होंने भी खुशी जाहिर कर आभार जताया
विजयराघवगढ़ से विधायक प्रतिनिधि उदयराज सिंह चौहान पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल गुडडू शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा जयवंत सिंह चौहान प्रमोद सोनी बरही से पी.डी. ताम्रकार जगदीश गुप्ता सतीश तिवारी पीयूष अग्रवाल कैलाश कचेर ने विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक के इस कार्य को अनुकरणीय बताते हुए कहा की विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने करोडो की योजना बनाकर किसानो को ट्रांसफार्मर की सौगात दी है। तथा जो गये छूट गये है वह भी अगले चरण मे ट्रांसफार्मर विधायक जी लगवाएगे। मनीष देव मिश्रा ने कहा की इस योजना से किसानो को लाभ होगा किसान भाई सम्पन्नता की ओर अग्रसर होगे। अनिल शर्मा ने कहा की किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जी ने यह कदम किसानो के हित मे उठाया जिसके लिए आज सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र के किसान संजय सत्येंद्र पाठक जी का आभार व्यक्त करते हैं। श्री शर्मा ने यह भी कहा की संजय सत्येंद्र पाठक का मुकाबला इन्ही जनहितैषी कार्यो की बजह से कोई नही कर पाता।