katniमध्यप्रदेश

बड़वारा पुलिस द्वारा गुमशुदा बालिका को गुना जिले से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

थाना बड़वारा पुलिस द्वारा गुमशुदा बालिका को गुना जिले से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़वारा के के पटेल द्वारा टीम गठित कर गुमशुदा बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु मुस्कान अभियान के तहत गुमशुदा बालिका को दस्तयाब कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया ।
दिनांक 17 अप्रेल को सूचनाकर्ता आसमीन पिता शेख गुलाम उम्र- 20 वर्ष निवासी- ग्राम बड़ेरा थाना बड़वारा जिला-कटनी की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई थी की दिनांक 13 को उसकी छोटी बहन नर्गिस बी उर्फ इन्बी पिता शेख गुलाम उम्र- 17 वर्ष की बगैर बताए घर से चली गई है की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर बालिका की तलाश पतासाजी हेतु आर0एम0 कराया गया तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बालिका की तलाश हेतु टीम गठित कर जिला-गुना भेजी गई जहां से गुमशुदा बालिका को सकुशल दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल सउनि बिक्रम सिंह प्र0आर0 174 नितिन जायसवाल एवं साइबर सेल से ,प्रशांत ,आर0 अजय अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Back to top button