police si to ti promotion उपनिरीक्षक से कार्यवाहक निरीक्षक हेतु योग्य उपनिरीक्षकों की उपयुक्तता सूची जारी

police si to ti promotion पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश भोपाल से प्रकाशित जी0ओ0पी0 148 / 2021 दिनांक 10/02/21 के माध्यम से मध्यप्रदेश पुलिस रेग्युलेशन पैरा- 72 एवं शासन आदेश क्रमांक एफ – (अ) 10-2021 – बी – 4 – दो, दिनांक 09 फरवरी, 2021 के कम में स्थानापन्न रूप से “कार्यवाहक तौर पर उच्चपद का प्रभार देने के संबंध में प्रक्रिया निर्धारित की गई है।

उपरोक्त जी०ओ०पी० द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अतंर्गत जिला बल संवर्ग के उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर उच्चपद का “कार्यवाहक प्रभार” दिये जाने हेतु पुलिस मुख्यालय स्तर पर उपनिरीक्षकों की
01/01/2020 की स्थिति में दिनांक 31/07 / 2020 को जारी वरिष्ठता सूची के आधार पर विचारण क्षेत्र में आने वाले पात्र एवं योग्य उपनिरीक्षकों के निर्धारण हेतु जी०ओ०पी० क्रमांक – 148 / 21, दिनांक 10/02/2021 में निहित प्रावधान एवं अघतन संशोधन अनुसार पुलिस मुख्यायल स्तर पर गठित “छंटनी समिति से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर उपनिरीक्षक से कार्यवाहक निरीक्षक हेतु योग्य उपनिरीक्षकों की उपयुक्तता सूची वर्ष 2023 निम्नानुसार प्रकाशित की गई है।

सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें

[pdf-embedder url=”https://yashbharat.com/wp-content/uploads/2023/12/फिट-लिस्ट-उपनिरीक्षक-से-कार्यवाहक-निरीक्षक.pdf” title=”si to ti pramotion”]

Exit mobile version