Latest
Katni: कुएं के अंदर ज़हरीली गैस का रिसाव, 4 लोग कुँए में फंसे
Katni: कुएं के अंदर ज़हरीली गैस का रिसाव, 4 लोग कुँए में फंसे

कटनी। एनकेजे थाना अंतर्गत जुहली में नादन हार अंधरा रोड पर स्थित खेत में बने रोड में स्थित बने एक कुएं में जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर एनकेजे पुलिस और क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल, तहसीलदार प्रदीप मिश्रा के साथ घटना स्थल ट्रैक्टर के सहारे पहुँच रहें है। जहां से मौके पर सही जायजा लिया जाएगा।