
कटनी। एनकेजे थाना अंतर्गत जुहली गाँव मे खेत जाने रास्ते नादन हार में जुहली निवासी संजय दुबे के खेत मे गहरा कुआं खुदा हुआ है जिसमे संजय के भाई रामकुमार दुबे, निखिल दुबे कुँए में सबमर्शियल डालने अंदर उतरे इसी दौरान गैस का रिसाव होने से दोनों कुँए में ही बेहोश हो गए।
जिस पास के खेत निवासी देवेंद्र कुशवाहा उतरा वह भी बेहोश हो गया फिर पिंटू कुशवाहा कुँए उतरा वह भी कुँए में ही बेहोश हो गया।
इसी बीच यह खबर गाँव मे आग की तरह फैल गई। सूचना ओर एनकेजे पुलिस, क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल, तहसीलदार प्रदीप मिश्रा गाँव के बाहर से ट्रैक्टर के सहारे 3 किलोमीटर दूर नादन हार पहुँचे जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शरू किया गया। चोरो युवक कुँए के अंदर मृत अवस्था मे पड़े हुए है। एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है।