Latestमध्यप्रदेश

PM Shri Air Ambulance Service अभी तक 13 जिलों के केवल 61 रोगियों को मिल सका है लाभ

PM Shri Air Ambulance Service अभी तक 13 जिलों के केवल 61 रोगियों को मिल सका है लाभ

PM Shri Air Ambulance Service

पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा का राज्य सरकार भले ही विस्तार करना चाहती है और विधानसभा क्षेत्र स्तर तक यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य बजट में घोषणा की गई है, पर संचालन की स्थिति ठीक नहीं है।पिछले वर्ष मई में प्रारंभ की गई इस सेवा में अभी तक 13 जिलों के केवल 61 रोगियों को इसका लाभ मिला है। इनमें नौ ने सशुल्क सेवा ली। बाकी 51 आयुष्मान हितग्राही थे, जिन्हें निश्शुल्क सेवा मिली।

Back to top button