katniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

कटनी जिले में बूथ स्तर पर सुनी गई पीएम मोदी की मन की बात

कटनी जिले में बूथ स्तर पर सुनी गई पीएम मोदी की मन की बात

कटनी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात कल माह के अंतिम रविवार को पूरे अंचल में सुनी गई। इस अवसर पर लोगों ने बेहद उत्सुकता से घरों दुकानों सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न संचार माध्यमों से प्रधानमंत्री श्री मोदी के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उसे आत्मसात किया। मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी रवि खरे ने बताया कि जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन के मार्गदर्शन में कटनी जिले में बूथ स्तर पर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। जिसमें स्थानीय लोगों की उत्साहजनक भागीदारी थी।

जिले के मुड़वारा, दीनदयाल उपाध्याय, माधवनगर, निवार,कटनी ग्रामीण, एनकेजे, बड़वारा, पान उमारिया, सिलौड़ी, ढीमरखेड़ा, विलायतकला, देवरीहटाई, बरही, कैमोर, विजयराघवगढ़, सिंनगौड़ी, कांटी, पिपरियाकला,खितौली, बहोरीबंद, स्लीमनाबाद, रीठी, देवगांव, बिलहरी, बाकल, कुआं में मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित हुआ।

श्री खरे ने बताया कि मन की बात’ कार्यक्रम के 120वे एपिसोड को संबोधित किया। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने भारतवासियों को चैत्र नवरात्र, उगादि, विषु पर्व और गुड़ी पड़वा की बधाई दी. इस दौरान PM मोदी ने अलग-अलग भाषाओं में विभिन्न त्योहारों की देशवासियों को बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज बहुत पावन दिन पर मुझे आपसे ‘मन की बात’ करने का अवसर मिला है. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने महुआ के फूल का भी जिक्र किया. उन्होंने महुआ फूल के बढ़ते उपयोग पर बात की।

 

Back to top button