धर्मFEATUREDLatestअंतराष्ट्रीयमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Ayodhya Ram Mandir: साढ़े 10 बजे पहुंचेंगे PM मोदी, जानें आज का शेड्यूल

Ayodhya Ram Mandir: साढ़े 10 बजे पहुंचेंगे PM मोदी, जानें आज का शेड्यूल

Ayodhya Ram Mandir: साढ़े 10 बजे पहुंचेंगे PM मोदी। सालों का इंतजार खत्‍म हुआ और आज वो शुभ घड़ी आ गई, जब करोड़ों लोगों के आराध्‍य प्रभु राम अपनी जन्‍मभूमि पर बने नए मंदिर में पूरे विधि-विधान से विराजित होंगे. 22 जनवरी 2024 की तारीख इतिहास में दर्ज होगी. दोपहर साढ़े 12 बजे मुख्‍य कार्यक्रम यानी कि रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्‍ठा होगी.

आइए जानते हैं आज के प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम का पूरे दिन का शेड्यूल

पुरानी मूर्ति पहुंची नए गर्भगृह में

मैसूर के शिल्‍पकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की नई प्रतिमा 17 जनवरी को ही गर्भगृह में पहुंच चुकी है, जिसके वैदिक रीति से सारे अनुष्‍ठान किए जा चुके हैं. वहीं कल यानी कि 21 जनवरी को रामलला की पुरानी मूर्ति (अस्‍थायी मंदिर में विराजित प्रतिमा जिसकी अब तक पूजा की जा रही थी) भी नए गर्भगृह में पहुंच गई. यह मूर्ति इसी गर्भगृह में रहेगी और यह चल मूर्ति या उत्‍सव की मूर्ति होगी. यह प्रतिमा 10 किलो चांदी से बनी है. रामलला की पुरानी मूर्ति के अलावा उनके तीनों भाई सहित हनुमान और शालिग्राम भी गर्भगृह में लाए गए हैं.

10.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे पीएम मोदी, ये है पूरा शेड्यूल

सुबह 10 बजे से मंगल ध्‍वनि होगी इसमें देश के विभिन्‍न राज्‍यों से आए 50 से ज्‍यादा वाद्य यंत्र एकसाथ बजाए जाएंगे और इससे निकली सुरलहरियां पूरे माहौल को भक्तिमय बनाएंगी.

सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्‍या के नवनिर्मित राम मंदिर पहुंचेंगे. प्राण प्रतिष्‍ठा के मुख्‍य यजमान पीएम मोदी हैं, वही रामलला की नई मूर्ति की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्‍ठा करेंगे.

सुबह 11 बजे से अतिथियों का आगमन शुरू होगा.

सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:35 गर्भगृह में पूजा होगी. इसी बीच 84 सेकंड के सबसे शुभ मुहूर्त में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्‍ठा होगी

दोपहर 12:35 से मुख्‍य अतिथियों के भाषण

दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक अतिथिगण रामलला के दर्शन कर सकेंगे और नवनर्मित मंदिर परिसर देख सकेंगे.

इसी बीच दोपहर 2:25 बजे पीएम मोदी कुबेर टीला पर बने शिव मंदिर में पूजा करेंगे.

Back to top button