FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

PM Modi In Damoh: 34 वर्ष बाद किसी प्रधानमंत्री का हो रहा दमोह आगमन, 1989 में आए थे पीएम चंद्रशेखर

PM Modi In Damoh: 34 वर्ष बाद किसी प्रधानमंत्री का हो रहा दमोह आगमन, 1989 में आए थे पीएम चंद्रशेखर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 11 बजे दमोह आ रहे रहे हैं। जहां वह दमोह के इमलाई गांव में आठ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें 34 वर्षों बाद यह पहला अवसर होगा जब किसी प्रधानमंत्री का दमोह आगमन हो रहा है। अभी तक दमोह जिले के इतिहास में किसी प्रधानमंत्री का आने में यह तीसरा अवसर है, जब कोई प्रधानमंत्री दमोह आ रहा है।

1979 में प्रधानमंत्री चरण सिंह ने दमोह आकर उमा मिस्त्री की तलैया में एक जनसभा को संबोधित किया था। उसके बाद 1989 में प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने दमोह आकर जनता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में तहसील ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया था और आज 34 वर्षों बाद यह तीसरा अवसर है जब भारत देश के किसी प्रधानमंत्री का दमोह आगमन हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इमलाई के समीप एक मैदान में दमोह संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आम जनमानस को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का दमोह में एक घंटे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से चलकर खजुराहो हवाई अड्डे पर उतरेंगे। खजुराहो हवाई अड्डे से 10:35 पर दमोह के लिए रवाना होंगे। 11:20 पर दमोह में सभा स्थल के पास ही बने हुए हेलीपैड पर उतरकर समीप ही बने स्थल में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद लगभग 40 मिनट दमोह में रुकने के बाद वह दमोह से हेलीकॉप्टर द्वारा गुना के लिए रवाना होंगे। मोदी की जनसभा के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं।

बुंदेलखंड में विशेष जोर
वर्तमान में विधानसभा चुनाव के दौरान जिस प्रकार से भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है। उससे यह तय है कि भाजपा के स्टार प्रचारकों को बुंदेलखंड की विधानसभा सीटों पर विशेष जोर नजर आ रहा है। यही कारण है कि राष्ट्रीय स्तर के सभी नेता यहां तक की प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री सहित मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बुंदेलखंड के लगातार चुनावी दौरे कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सभा में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर दमोह जिले की चारों विधानसभा दमोह, जबेरा, हटा, पथरिया सहित रहली, बंडा, देवरी, बड़ा मलहरा, पवई, अमानगंज, सागर के प्रत्याशियों के भी मंच पर उपस्थित रहने की संभावना है। वहीं, इस अवसर पर स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी प्रधानमंत्री की सभा में मौजूद रहेंगे।

Back to top button