FEATUREDLatestराष्ट्रीय

खालिदा जिया की बिगड़ती सेहत पर पीएम मोदी की चिंता, BNP ने कहा- दिल से शुक्रिया

खालिदा जिया की बिगड़ती सेहत पर पीएम मोदी की चिंता, BNP ने कहा- दिल से शुक्रिया

खालिदा जिया की बिगड़ती सेहत पर पीएम मोदी की चिंता, BNP ने कहा- दिल से शुक्रिया। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और BNP चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया की बिगड़ती सेहत पर चिंता जताने के लिए ‘दिल से शुक्रिया’ किया।

खालिदा जिया की बिगड़ती सेहत पर पीएम मोदी की चिंता, BNP ने कहा- दिल से शुक्रिया

खालिदा ज़िया की सेहत के बारे में जानकर बहुत परेशान हैं, जिन्होंने कई सालों तक बांग्लादेश की पब्लिक लाइफ में योगदान दिया है.” साथ ही पीएम मोदी ने उनके जल्दी ठीक होने के लिए कामना की.

इसका रिप्लाई करते हुए पार्टी ने कहा कि वह इस अच्छे काम और मदद देने की इच्छा की बहुत तारीफ करती है, पार्टी ने पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी की उस बात को सराहा जिसमें खालिदा जिया के जल्द ठीक होने की दुआ की थी.

भारत हर तरह की मदद के लिए तैयार

पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में कहा कि भारत हर तरह से मदद करने के लिए तैयार है, जिस भी तरह से हम कर सकते हैं. पीएम मोदी की इस पहल को BNP समेत पूरे बांग्लादेश में सराहा जा रहा है और ये भारत बांग्लादेश के ऐतिहासिक रिश्तों की याद दिला रही है.

बिगड़ रही खालिदा जिया की सेहत

80 साल की खालिदा जिया को सीने में गंभीर इन्फेक्शन होने के बाद 23 नवंबर से ढाका के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिससे उनके दिल और फेफड़ों दोनों पर असर पड़ा है. BNP नेताओं के मुताबिक, भर्ती होने के बाद के दिनों में उनकी हालत काफी बिगड़ गई है.

एडमिट होने के चार दिन बाद, डॉक्टरों ने उन्हें कोरोनरी केयर यूनिट में शिफ्ट किया है. तब से उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया है और लोकल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट वाली मेडिकल टीमें उनके इलाज की देखरेख कर रही हैं. बांग्लादेश में कुछ ही महीनों में चुनाव होने हैं, ऐसे में BNP प्रमुख की सेहत खराब होना पार्टी के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। खालिदा जिया की बिगड़ती सेहत पर पीएम मोदी की चिंता, BNP ने कहा- दिल से शुक्रिय’

Back to top button