PM In Mahakumhb Prayagraj: प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी; सीएम भी हैं साथ
PM In Mahakumhb Prayagraj: प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी; सीएम भी हैं साथ

PM In Mahakumhb Prayagraj: प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी; सीएम भी हैं साथ। एसपी ट्रैफिक मेला अंशुमान मिश्रा ने बताया कि अरैल में पीएम के आने के दौरान कुछ देर के लिए वीआईपी घाट तक जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रतिबंधित किया। इसके अलावा अन्य किसी तरह की डायवर्जन व्यवस्था लागू नहीं की गई है।
अरैल के डीपीएस हेलीपैड पर उतरेंगे पीएम मोदी
पीएम एमआई 17 हेलिकॉप्टर से बमरौली एयरपोर्ट और फिर वहां से हेलिकॉप्टर से ही अरैल के डीपीएस हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद जलमार्ग से मेला क्षेत्र पहुंचेंगे। उनके कार्यक्रम के दौरान आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।
पीएम के आगमन पर श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी
प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान आज आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। पीएम हवाई मार्ग से बमरौली एयरपोर्ट और वहां से अरैल पहुंचेंगे। वहां से जलमार्ग से मेला क्षेत्र में आएंगे। मेला क्षेत्र में उनके कार्यक्रम की अवधि के दौरान चुनिंदा मार्गों पर ही कुछ देर के लिए प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा। अन्य किसी तरह का यातायात डायवर्जन कहीं भी लागू नहीं रहेगा।
“प्रधानमंत्री संगम में स्नान करने के बाद मां गंगा की पूजा करेंगे”, प्रधानमंत्री संगम में स्नान करने के बाद मां गंगा की पूजा करेंगे
पीएम के साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी आएंगे। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पांच मजिस्ट्रेट एवं भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। प्रधानमंत्री संगम में स्नान करने के बाद मां गंगा की पूजा करेंगे।।
पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों की तैनाती
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम वाले क्षेत्रों को एनएसजी ने कब्जे में ले लिया है। मजिस्ट्रेट एवं भारी संख्या में पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है। गंगा के घाटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर से लेकर कुंभ नगरी तक संदिग्धों की जांच की जा रही है।
PM In Mahakumhb Prayagraj