केन्या में विमान दुर्घटना: मासाई मारा जा रहे विमान में आग लगने से 11 लोगों की मौत
केन्या में विमान दुर्घटना: मासाई मारा जा रहे विमान में आग लगने से 11 लोगों की मौत

केन्या में विमान दुर्घटना: मासाई मारा जा रहे विमान में आग लगने से 11 लोगों की मौत। केन्या में मंगलवार को एक बड़ा हवाई हादसा हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें आठ हंगरी के नागरिक, दो जर्मन नागरिक और एक केन्याई पायलट शामिल हैं। यह विमान केन्या के क्वाले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जब वह प्रसिद्ध मासाई मारा नेशनल रिजर्व की ओर जा रहा था। हादसे के बाद विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जिससे किसी के भी बचने की संभावना नहीं रही।
केन्या में विमान दुर्घटना: मासाई मारा जा रहे विमान में आग लगने से 11 लोगों की मौत
यह दुर्घटना सुबह करीब 5:30 बजे स्थानीय समयानुसार क्वाले के पहाड़ी और घने जंगल वाले इलाके में हुई। अधिकारियों के मुताबिक, विमान डायनी एयरस्ट्रिप से उड़ान भरने के करीब 40 किलोमीटर बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे के वक्त तटीय क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी, जिससे दृश्यता कम थी। एयरलाइन ने बताया कि पायलट ने उड़ान के बाद कंट्रोल टॉवर से कोई संपर्क नहीं किया, और करीब 30 मिनट तक संपर्क स्थापित करने की कोशिश के बाद विमान का मलबा मिला। केन्या में विमान दुर्घटना: मासाई मारा जा रहे विमान में आग लगने से 11 लोगों की मौत







