katniमध्यप्रदेश

पीरबाबा उर्स – पुलिस अधीक्षक ने किया उर्स मेला स्थल का निरीक्षण थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

पीरबाबा उर्स – पुलिस अधीक्षक ने किया उर्स मेला स्थल का निरीक्षण थाना प्रभारियों को दिए निर्दे

पीर बाबा निवार नदी का चार दिवसीय उर्स आज से प्रारंभ होने जा रहा है जिसके तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने दरगाह जाकर मत्था टेका व कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि पुलिस स्टाफ की सुनियोजित ड्यूटी लगाए जाएं साथ ही उर्स में आने बाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जाये आज उर्स मेला के निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे यातायात प्रभारी राहुल पांडे उर्स प्रभारी राजेन्द्र दुबे पप्पू, तनवीर के मुज्तबा अजीम नाजा साथ कमेटी अध्यक्ष तनवीर खान, उर्स प्रभारी राजेन्द्र दुबे पप्पू भैया, रवि श्रीवास्तव, अबीब अहमद, इक़बाल मंसूरी, इरफान खान, अजहरुद्दीन
अज्जू भाईजान अनवर नियाजी, मुफीद अहमद, कमाल बाबा, रफीक खान, सफ़ीक खान, फिरोज खान, शाहरुख खान, मुइद्द खान, नाजिम खान, सोनू मंसूरी, तौफिक कुरेशी, साजिद सौदागर, तौसीफ अहमद, वसीम काजी मतीन, इत्रशाही मोइन खान, अच्छे मियां, अवरार खान सहित सदस्यों की मौजूदगी रही।

Back to top button