
बरही के खन्ना बंजारी स्टेशन समीप यात्री के साथ मारपीट कर मोबाइल नगदी छीन ले गए लुटेरे क्षेत्र मे लगातार बढ़ रहीं लूट की घटनाओं से लोगों में दहशत।
कटनी ब्रेकिंग- बरही थाना क्षेत्र मे पिछले कई दिनों से लगातार लूट की घटनाये सामने आ रहीं है जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। अभी कुछ दिन पूर्व में ही बाइक सवारों ने युवक का एक लाख क़ीमती मोबाइल छिन कर फरार हो गए थे जो कि अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसके पहले भी कुछ लूट की घटनाये इसी थाना क्षेत्र मे सामने आयी है और आज अभी देर रात खन्ना बंजारी स्टेशन के बाहर ही यात्री के साथ मारपीट कर उसका बैग मोबाइल व नगदी लूटने की घटना सामने आयी है। यात्री द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई है पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है बरही थाना क्षेत्र मे लगातार मारपीट कर लूट करने की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है l