katniLatestमध्यप्रदेश

देखें VIDEO ढीमरखेड़ा के पौड़ी में छत पर लोग तथा निवार से घुघरा बिछिया जरवाही जाने वाला मार्ग बंद

ढीमरखेड़ा के पौड़ी में छत पर लोग तथा निवार से घुघरा बिछिया जरवाही जाने वाला मार्ग बंद

कटनी। जिले में बारिश से नदी नाले उफान पर हैं कई जगह विकट हालात बन गए हैं। ढीमरखेड़ा के पौड़ी में छत पर लोग तथा निवार से घुघरा बिछिया जरवाही जाने वाला मार्ग बंद हो गया है।

 

ढीमरखेड़ा पोड़ी ग्राम में कल रात से हो रही तेज बारिश से तबाही का माहौल देखते नजर आया पौड़ी में पानी इस कदर भरा हुआ है कि लोग अपने घर नीचे कमरे खाली कर छत से देखकर पानी का माहौल डरे और सहमे नजर आ रहे हैं करीब यहां पर घनी बस्ती में 60 70 लोग से ज्यादा अधिक लोगों की संख्या देखी जा सकती है। ग्राम पंचायत पडरभटा के ग्राम बडखेरा बंगला चेनूनगर डेम का हाल भी बेहाल है।

देखें वीडियो

 

Back to top button